Markets

Tata Power Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 3% की बढ़ोतरी

Tata Power Q3 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने आज 4 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1188 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1076 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 2.06 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 362.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे Tata Power के नतीजे?

टाटा पावर ने कहा कि नेट प्रॉफिट में यह वृद्धि कोर बिजनेस सेगमेंट्स जैसे जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और रिन्यूएबल एनर्जी में बेहतर रियलाइजेशन के कारण हुई है। कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू पिछले वर्ष की समान अवधि के 15294 करोड़ रुपये की तुलना में 3 फीसदी बढ़कर 15793 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन का श्रेय अपनी हेल्दी बैलेंस शीट, ऑपरेशनल एक्सीलेंस और बिजनेस समूहों में तालमेल को दिया। इसका EBITDA 3,250 करोड़ रुपये से 7 प्रतिशत बढ़कर 3,481 करोड़ रुपये हो गया।

Tata Power के CEO ने क्या कहा?

टाटा पावर के CEO और MD प्रवीर सिन्हा ने कहा कि कंपनी ने पिछली 21 तिमाहियों में लगातार PAT ग्रोथ दर्ज किया है और सभी बिजनेस इस ग्रोथ में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “हम मैन्युफैक्चरिंग, EPC और रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के साथ-साथ ग्रुप कैप्टिव के माध्यम से रिटेल सप्लाई की पूरी वैल्यू चेन में मौजूदगी के साथ क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में लीडर के रूप में उभरे हैं। एक इंटीग्रेटेड पावर कंपनी के रूप में, हम सभी के लिए सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सॉल्यूशन के अपने पोर्टफोलियो के लिए कंप्लीट एनर्जी सर्विसेज प्रोवाइड करते हैं।”

31 दिसंबर 2024 तक कंपनी की क्लीन और ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में ऑपरेशनल कैपिसिटी 6.7 गीगावाट (GW) थी, जिससे 11,700+ मिलियन यूनिट (MUs) ग्रीन पावर जनरेट हुआ। इसके अलावा, 10 गीगावाट के प्रोजेक्ट्स निर्माणाधीन हैं, जो इसकी कुल क्लीन एनर्जी कैपिसिटी को बढ़ाकर 16.7 गीगावाट तक ले जाएंगे।

टाटा पावर की सब्सिडियरी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने ओंकारेश्वर में 126 MWp का भारत के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स में से एक और मध्य प्रदेश के नीमच में 431 मेगावाट DC सोलर प्लांट को चालू किया। नीमच प्लांट भारत का पहला सोलर प्लांट है, जिसमें सिंगल-एक्सिस ट्रैकर और बाइ-फेशियल मॉड्यूल का यूनिक कॉम्बिनेशन शामिल किया गया है। इसके अलावा, कंपनी ने मुंबई, दिल्ली और ओडिशा में अपने डिस्कॉम्स के माध्यम से 16 लाख स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन का बड़ा मुकाम हासिल किया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top