Gainers & Losers: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है जिससे दुनिया भर के बाजारों में अच्छा रौनक देखने को मिली। घरेलू स्टॉक मार्केट में भी बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। एफएमसीजी को छोड़ निफ्टी का हर इंडेक्स आज ग्रीन जोन में बंद हुआ है। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1397.07 प्वाइंट्स यानी 1.81% के उछाल के साथ 78583.81 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.62% यानी 378.20 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 23739.2 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही, कुछ तो रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
रॉकेट की स्पीड से ये शेयर चढ़े ऊपर
Asian Paints । मौजूदा भाव: ₹2355.25 (+2.69%)
दिसंबर तिमाही में एशियन पेंट्स का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 23% घटकर ₹1128 करोड़ और रेवेन्यू 6% गिरकर ₹8549 करोड़ पर आ गया लेकिन शेयर इंट्रा-डे में 5.34% उछलकर ₹2416.20 पर पहुंच गए। ऐसा इसलिए क्योंकि डेकोरेटिव बिजनेस की वॉल्यूम ग्रोथ 1.6 फीसदी रही जबकि मार्केट को फ्लैट ग्रोथ के आसार दिख रहे थे।
Sona BLW । मौजूदा भाव: ₹502.25 (+3.42%)
Samvardhana Motherson । मौजूदा भाव: ₹137.85 (+5.47%)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के फैसले को टाल दिया तो सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फॉर्जिंग्स के शेयर इंट्रा-डे में 8.04% उछलकर ₹142.1 और समवर्धन मदरसन के शेयर इंट्रा-डे में 8.76 % उछलकर ₹142.15 पर पहुंच गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि समवर्धन मदरसन के रेवेन्यू का करीब 4 फीसदी और सोना बीएलडब्ल्यू के रेवेन्यू का करीब 2 फीसदी हिस्सा मेक्सिको से आता है।
Anand Rathi Wealth । मौजूदा भाव: ₹3663.50 (+1.16%)
आनंद राठी वेल्थ ने यूनाइटेड किंगडम में पूर्ण मालिकाना हक वाली एक सब्सिडरी आनंद राठी वेल्थ यूके लिमिटेड को सेटअप किया है। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 2.14% उछलकर ₹3698.70 पर पहुंच गए।
Voda Idea। मौजूदा भाव: ₹9.40 (+3.52%)
वित्त सचिव तुहिन कांता पांडेय ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा कि एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाए से जुड़े मामले में फैसला अभी लेना है जिससे संकेत मिला कि इस प्रस्ताव पर विचार हो रहा है। इस खुलासे पर वोडा आइडिया के शेयर इंट्रा-डे में 5.73% उछलकर ₹9.60 पर पहुंच गए।
ढह गए ये शेयर
Premier Energies । मौजूदा भाव: ₹1018.20 (-4.64%)
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट पर प्रीमियर एनर्जीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.51% टूटकर ₹998.20 पर आ गए। ब्रोकरेज फर्म ने 840 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी सेल रेटिंग को बरकरार रखा है।
Thomas Cook । मौजूदा भाव: ₹142.80 (-12.71%)
दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजों और नेतृत्व में बदलाव के चलते थॉमस कुक के शेयर आज इंट्रा-डे में 13.66% टूटकर ₹141.25 पर आ गए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 40 फीसदी गिरकर ₹50 करोड़ पर आ गया। हालांकि सेल्स 8.87% बढ़कर ₹2061.01 करोड़ पर पहुंच गई। इसके अलावा कंपनी ने थॉमस कुक इंडिया के चेयरपर्सन माधवन सेनन को 1 जून से कंपनी के बोर्ड का नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाने की जानकारी दी।
MobiKwik । मौजूदा भाव: ₹400.80 (-1.34%)
दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे आने के बाद मोबीक्विक की पैरेंट कंपनी वन मोबीक्विक सिस्टम्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.07% टूटकर ₹385.65 पर आ गए। दिसंबर तिमाही में कंपनी को ₹55.3 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ। सितंबर तिमाही में भी इसे ₹3.6 करोड़ का नेट लॉस हुआ था। वहीं दिसंबर 2023 तिमाही में इसे ₹5.3 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18% बढ़कर ₹269.5 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन तिमाही आधार पर 7.3% कम हुआ है।
Tata Chemicals । मौजूदा भाव: ₹918.45 (-2.80%)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा केमकिल्स ₹194 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹21 करोड़ के शुद्ध घाटे में आई तो शेयर आज इंट्रा-डे में 4.82% टूटकर ₹899.40 पर आ गए।
Zomato । मौजूदा भाव: ₹234.50 (-1.57%)
लगातार तीन दिनों में करीब 9 फीसदी के तेजी के बाद आज जोमैटो के निवेशकों ने मुनाफावसूली की और शेयर इंट्रा-डे में 3.74% टूटकर ₹229.35 पर आ गए।
(सभी भाव बीएसई से)
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।