Stock market : भारतीय इक्विटी इक्विटी इंडेक्स 4 फरवरी को मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के 23,700 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,397.07 अंक या 1.81 फीसदी बढ़कर 78,583.81 पर और निफ्टी 378.20 अंक या 1.62 फीसदी बढ़कर 23,739.25 पर बंद हुआ। आज लगभग 2426 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। 1349 शेयरों में गिरावट रही और 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेक्टोरल मोर्चे पर FMCG को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। निफ्टी PSU बैंक, इंफ्रा, एनर्जी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2-2 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़त हुई। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी, अडानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडसइंड बैंक शामिल रहे। जबकि नुकसान में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, नेस्ले इंडिया और आयशर मोटर्स शामिल रहे।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मजबूत ग्लोबल रुझानों के बाद निफ्टी ने सकारात्मक शुरुआत की और पूरे दिन बढ़त बनाए रखा। कारोबार के अंत में ये 378.20 अंकों की बढ़त के साथ 23,739.25 पर बंद हुआ जो इसका दिन का उच्चतम स्तर भी है। FMCG को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए है। इनमें PSU बैंक और एनर्जी सबसे आगे रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी रही। मिड और स्मॉलकैप में 1.56 फीसदी और 1.09 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी ने 23,500 के अहम स्तर को पार करते हुए एक मजबूत बुलिश पैटर्न बनाया। यह लेवल अब एक सपोर्ट के रूप में काम करेगा। यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है। लेकिन निफ्टी के 24,000 के स्तर पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
टॉरस कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज के रिसर्च एनालिस्ट अमीश शाह ने मनीकंट्रोल से कहा जब तक ट्रंप की ओर से वोलैटिलिटी लाने वाला कोई और बयान नहीम आता तब तक बाजार में स्थिरता बनी रहनी चाहिए। फिलहाल,ट्रंप के असंगत बयानों के कारण ग्लोबल इक्विटी बाजारों में अस्थिरता देखने को मिल रही है। अगर टैरिफ का मुद्दा सुलझ जाता है तो बाजार की दिशा कॉर्पोरेट अर्निंग्स पर निर्भर करेगी।
बाजार के तकनीकी पहलुओं पर बात करते हुए स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ शोध विश्लेषक संतोष मीना ने कहा कि अच्छी बात यह है कि पिछले कारोबारी सत्र में शुरुआती गिरावट के बाद निफ्टी और बैंक निफ्टी अहम मूविंग एवरेज और 20-डे और 50-डे मूविंग एवरेज जैसे सपोर्ट स्तरों को बचाए रखने में कामयाब रहे। ऐसी उम्मीद है शॉर्ट टर्म में निफ्टी 23,800 औऱ उसके बाद 24,000 की ओर बढ़ता दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।