ट्रंप के टैरिफ वॉर पर एक महीने की रोक से डाओ फ्यूचर्स में बढ़त दिख रही है। एशियाई बाजारों में भी हरियाली है। गिफ्ट निफ्टी में भी 140 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है । हालांकि निचले स्तरों से रिकवरी के बावजूद अमेरिकी बाजारों में कल एक परसेंट तक का दबाव दिखा। टैरिफ वॉर को लेकर ट्रंप नरम हुए । मेक्सिको के खिलाफ टैरिफ एक महीने के लिए टाला है। कनाडा को भी टैरिफ से एक महीने की राहत मिली। लेकिन US आज मध्यरात्रि से चीन पर टैरिफ लगाएगा।
ट्रंप सरकार ने टैरिफ को 30 दिनों के लिए रोका है। कनाडा, मैक्सिको पर लगे टैरिफ पर 30 दिनों की रोक दिया है। दोनों देशों पर 1 फरवरी को 25% का टैरिफ लगाया था।
टैरिफ पर रोक का असर
कैनेडियन डॉलर करीब 1%, मैक्सिकन पेसो 2% चढ़ा है। निचले स्तरों से अमेरिकी बाजारों में रिकवरी आई है ।
मैक्सिको का ट्रंप को जबाव
“X” पर राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने लिखा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अच्छी बातचीत हुई। दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए। ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए मैक्सिको कदम उठाएगा । नॉर्दर्न सीमा पर 10000 सैनिकों की तैनाती करेंगे। US भी मेक्सिको में हथियारों की तस्करी रोकने पर काम करेगा।
टैरिफ में रोक पर बोले एनालिस्ट
ट्रुइस्ट एडवाइजरी ने कहा कि कई कंपनियों के लिए अनिश्चितता भरे हालात है। सप्लाई चेन, कीमत तय करने परेशानी है। वहीं जेपी मॉर्गन ने कहा कि अमेरिकी बाजार के कई शेयरों के वैल्युएशन ज्यादा है। ट्रेड वॉर का असर ज्यादा वैल्युएशन वाले शेयरों पर होगा। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि आने वाले महीनों में S&P500 इंडेक्स 5% गिर सकता है।
किसने खरीदा, किसने बेचा?
हेज फंडेस ने अमेरिकी शेयरों में बिकवाली की। लगातार 5वें हफ्ते अमेरिकी शेयरों में बिकवाली की है। जेपी मॉर्गन ने रिटेल ने $2.1 बिलियन की खरीदारी की है। शुक्रवार की गिरावट के दौरान खरीदारी की है।
आज कहां रहेगी नजर?
US फैक्ट्री ऑर्डर, ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर के आंकड़े आएंगे। अल्फाबेट, AMD, टोयोटा के तिमाही नतीजे आज आएंगे। पेप्सिको, फाइजर, UBS भी तिमाही नतीजे पेश करेंगे। आज अमेरिकी फेड के कई अधिकारी भाषण देंगे।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 141.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 38,970.32 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.55 फीसदी चढ़कर 22,818.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.48 फीसदी की बढ़त के साथ 20,718.05 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।