Stocks to Watch: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने टैरिफ लगाने के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है जिससे दुनिया भर के मार्केट में रिकवरी हो रही है। गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में भी अच्छी रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 319.22 प्वाइंट्स यानी 0.41% की गिरावट के साथ 77186.74 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.52%% यानी 121.10 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23361.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आए हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रखें नजर
जेके टायर्स को मशीनरी लीज रेंट पर ₹8.06 करोड़ के इनपुट टैक्स क्रेडिट की वापसी का जीएसटी अथॉरिटी से आदेश मिला है। इस पर ₹81 लाख की ब्याज समेत जुर्माना भी भरना है। इसके अलावा जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने अरुण कुमार जौरा को 3 फरवरी 2025 से चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है।
डोम्स के बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनियों माइक्रो वुड प्राइवेट लिमिटेड और यूनिक्लान हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के लिए एक कॉरपोरेट गारंटी को मंजूरी दी है। हालांकि अभी इस पर फैसला शेयरहोल्डर्स को लेना है।
थॉमस कुक के एग्जेक्यूटिव चेयरमैन माधवन मेनन 25 वर्षों तक काम करने के बाद सेवानिवृत्ति ली है। वे गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे। महेश अय्यर ने एमडी और सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला है।
कैस्ट्रोल ने अपने इक्विटी शेयरों को पांच हिस्सों में तोड़ने का ऐलान किया जिससे फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये हो जाएगी।
एशियन पेंट्स को विजल होल्डिंग एंड ट्रेडिंग कंपनी को ‘प्रमोटर ग्रुप’ से फिर से ‘पब्लिक’ कैटेगरी में डालने की मंजूरी मिल गई है।
भास्कर भाट और राधिका दिलीप पिरामल को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने को एक मेट्रो ब्रांड्स ने शेयरहोल्डर्स की एक बैठक का आयोजन किया है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पर्लशाइन होम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के 100% इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण कर लिया है।
आरएसीएल गियरटेक की गजरौला में स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में प्री-सीरीज प्रोडक्शन शुरू हो गया है।
आनंद राठी वेल्थ ने यूनाइटेड किंगडम में पूर्ण मालिकाना हक वाली एक सब्सिडरी आनंद राठी वेल्थ यूके लिमिटेड को सेटअप किया है।
आईडीबीआई बैंक पर साउथ मुंबई के एडीशनर कमिश्नर, CGST एंड CX ने 5.22 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
लुपिन पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत तरीके से फायदा उठाने के मामले में महाराष्ट्र जीएसटी अथॉरिटी ने 3.55 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी इस फैसले के खिलाफ अपील करने पर विचार कर रही है।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एचएफसीएल का शुद्ध मुनाफा 12% गिरकर ₹72.58 करोड़ और रेवेन्यू 2% फिसलकर ₹1,012 करोड़ पर आ गया।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ग्लैंड फार्मा का शुद्ध मुनाफा 7% बढ़कर ₹205 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 10% फिसलकर ₹1,384 करोड़ पर आ गया।
Power Grid Corporation of India
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर पावरग्रिड का शुद्ध मुनाफा 4 फीसदी गिरकर ₹3,862 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 3% बढ़कर ₹11,550 करोड़ पर पहुंच गया।
Garden Reach Shipbuilders & Engineers
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर गार्डन रीच का शुद्ध मुनाफा 11% बढ़कर ₹98 करोड़ और रेवेन्यू 38% बढ़कर ₹1,271 करोड़ पर पहुंच गया।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर प्रीमियर एनर्जीज का शुद्ध मुनाफा 491% बढ़कर ₹255 करोड़ और रेवेन्यू 140% बढ़कर ₹1,713 करोड़ पर पहुंच गया।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा केमकिल्स ₹194 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹21 करोड़ के शुद्ध घाटे में आ गई।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कैस्ट्रॉल का शुद्ध मुनाफा 12% बढ़कर ₹271 करोड़ और रेवेन्यू 7.1% बढ़कर ₹1,354 करोड़ पर पहुंच गया।
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एनएलसी इंडिया का रेवेन्यू 39% बढ़कर ₹4,411 करोड़ पर पहुंच गया। ईबीआईटीडीए दोगुने से अधिक बढ़कर ₹1,827 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹668 करोड़ पर पहुंच गया।