माइक्रोकैप कंपनी SBC Exports ने बोनस इश्यू का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे दर्ज किए हैं। आज 3 फरवरी को कंपनी के शेयरों में 3.36 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 20.97 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 665.71 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 37.80 रुपये और 52-वीक लो 18.39 रुपये है।
एक्सचेंज फाइलिंग में SBC एक्सपोर्ट्स ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया, सिफारिश की और उसे मंजूरी दी। इसका मतलब है कि पात्र शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट के अनुसार उनके होल्ड किए गए प्रत्येक 2 शेयरों के लिए 1 इक्विटी शेयर मिलेगा। SBC एक्सपोर्ट्स ने कहा कि बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि बाद में तय की जाएगी।
SBC Exports के नतीजे
दिसंबर तिमाही में माइक्रो कैप कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट में लगभग 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 357.74 लाख रुपये हो गया, जबकि इसका रेवेन्यू 44.43 फीसदी बढ़कर 7613.43 लाख रुपये हो गया। एसबीसी एक्सपोर्ट्स का रेवेन्यू 9MFY24 में 14196.81 लाख रुपये से 48.80 फीसदी बढ़कर 9MFY25 में 21125.07 लाख रुपये हो गया।
SBC Exports को हाल ही में मिले हैं ये ऑर्डर
इससे पहले, कंपनी ने घोषणा की थी कि उसे डायरेक्टोरेट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग से 47.38 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। हाल ही में, कंपनी को दुबई स्थित टेक्सटाइल कंपनी मेसर्स गॉगी ब्रदर्स होलसेलर्स कंपनी एलएलसी से $5360180.00 (लगभग ₹45 करोड़) मूल्य के टी-शर्ट, ट्राउजर, शॉर्ट्स सहित कई तरह के गारमेंट की सप्लाई के लिए एक बार फिर एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है।
एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की स्थापना 1991 में हुई थी। कंपनी ने होम टेक्सटाइल और गारमेंट ट्रेनिंग मार्केट में एंट्री करके और मिर्जापुर और गाजियाबाद के साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में प्रोडक्शन फैसिलिटी स्थापित करके अपने बिजनेस को बढ़ाया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।