Company

S&P ने वेदांता की रेटिंग को फिर अपग्रेड किया, कम हुआ कंपनी का रीफाइनेसिंग जोखिम

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग को अपग्रेड किया है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि इस ब्रिटिश कारोबारी ग्रुप के लिए रीफाइनेंस का जोखिम कम हुआ है, लिहाजा रेटिंग को अपग्रेड करने का फैसला किया गया है। रेटिंग एजेंसी ने वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग को “B” से बढ़ाकर “B+” कर दिया है। साथ ही, इसे स्टेबल आउटलुक भी दिया गया है और इसे क्रेडिट वॉच की लिस्ट से हटा दिया गया है।

रेटिंग एजेंसी का कहना है कि कंपनी की रेटिंग में और अपग्रेड ग्रुप लेवल पर कैश फ्लो और डिविडेंड जेनरेशन की स्थिति पर निर्भर करेगा। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘हम 2026 में परिपक्व होने वाले 60 करोड़ डॉलर बॉन्ड्स की रीफाइनेंसिंग को वर्चुअल सुनिश्चितता मानकर चल रहे हैं…2026 के बॉन्ड्स की रीफाइनेंसिंग बड़े पैमाने पर लिक्विडिटी दबाव और रीफाइनेंसिंग जोखिम को कम करेगी।’

हाल के महीनों में वेदांता रिसोर्सेज ने अपना कर्ज कम किया और कैपिटल स्ट्रक्चर को बेहतर बनाया है, जिसके बाद रेटिंग को अपग्रेड किया गया है। जनवरी में मूडीज (Moody’s) ने कंपनी को अपग्रेड किया था। मूडीज ने लिक्विडिटी और रीफाइनेंसिंग संबंधी जोखिम का हवाला देते हुए यह फैसला लिया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top