Jupiter Wagons Ltd: पिछले एक साल में रेलवे सेक्टर की जिन कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल किया है उसमें जुपिटर वैगन्स लिमिटेड एक है। सोमवार को कंपनी के शेयरों का भाव 3.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 5071.5 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह कंपनी का नया 52 वीक हाई है। हालांकि, बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 483.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में 156% का इजाफा
जुपिटर वैगन्स लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में तेज उछाल देखने को मिला है। जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी को 104.22 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 40.78 करोड़ रुपये का था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 156 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार Tips2trades के एआर रामचंद्रन का कहना है, “जुपिटर वैगन्स डेली चार्ट पर बुलिश नजर आ रहा है। 510 रुपये पर रेजिस्टेंस देखा जा रहा है। रेलीगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह भी 510 पर रेजिस्टेंस की बात कर रहे हैं।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 313 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 50.7 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो गया है। Trendlyne के डाटा के अनुसार बीते 3 महीने में जुपिटर वैगन्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 40 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, पिछले 5 कारोबारी दिनों कंपनी के शेयरों कीमतों में 27 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है।
जुपिटल वैगन्स लिमिटेड का 52 वीक लो लेवल 112.10 रुपये है। और कंपनी का मार्केट कैप 19,948.83 करोड़ रुपये का है।