TVS Holdings Expansion: टीवीएस होल्डिंग्स ने होम क्रेडिट इंडिया की 80.74 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह खरीदारी 554 करोड़ रुपये में हुआ है। कंपनी ने इसका ऐलान मार्केट ऑवर्स में किया लेकिन शेयरों पर अभी इसका खास असर नहीं दिखा। इसकी वजह ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले से दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव दिखा। इस बिकवाली के दबाव में टीवीएस होल्डिंग्स के शेयर इंट्रा-डे में 4.11 फीसदी टूटकर ₹9080.00 पर आ गए। निचले स्तर पर खरीदारी तो हुई लेकिन दिन के आखिरी तक यह रिकवर नहीं हो पाया और बीएसई पर 3.66 फीसदी की गिरावट के साथ ₹9122.75 पर बंद हुआ है।
TVS Holdings ने पिछले साल ही कर दिया था ऐलान
इंवेस्टमेंट कंपनी टीवीएस होल्डिंग्स ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कंपनी ने होम क्रेडिट इंडिया में 80.74 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 554 करोड़ रुपये में पूरा कर लिया है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि शेष 19.26 फीसदी हिस्सेदारी प्रेमजी इन्वेस्ट और टीवीएस होल्डिंग्स के अन्य सहयोगियों ने खरीदी है। कंपनी ने पिछले साल मई 2024 की शुरुआत में ही ऐलान कर दिया था कि यह होम क्रेडिट को नीदरलैंड की होम क्रेडिट इंडिया बीवी और चेक रिपब्लिक की होम क्रेडिट इंटरनेशनल एएस से खरीदने जा रही है।
होम क्रेडिट इंडिया अनसिक्योर्ड लोन बांटती है और टीवीएस होल्डिंग्स ने फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए इसे खरीदा है। होम क्रेडिट इंडिया के 1.6 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं और मार्च 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट करीब 5535 करोड़ रुपये का है। देश के 625 से अधिक शहरों में इसके 50 हजार से अधिक प्वाइंट्स ऑफ सेल हैं। इस अधिग्रहण के पूरा होने के बाद टीवीएस होल्डिंग्स के एमडी सुदर्शन वेणु ने कहा कि टीवीएस क्रेडिट को मिलाकर अब ग्रुप का लेंडिंग बुक करीब 33 हजार करोड़ रुपये का हो जाएगा जो तीन साल में 50 हजार करोड़ रुपये के लक्ष्य के काफी करीब हो चुका है।
एक साल में कैसी रही TVS Holdings के शेयरों की चाल?
टीवीएस होल्डिंग्स के शेयरों ने पिछले साल निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 13 फरवरी 2024 को यह 7875.50 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह करीब 92 फीसदी उछलकर 24 सितंबर 2024 को 15115.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 40 फीसदी डाउनसाइड है।