पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए मेक्सिको, कनाडा और चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। यह टैरिफ 2 फरवरी 2025 से लागू हो चुका है। हालांकि, ट्रम्प ने स्वीकार किया कि यह कदम शॉर्ट टर्म में अमेरिकी ग्राहकों के लिए महंगा साबित हो सकता है। इस कदम को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका को फिर से महान बनाने की दिशा में जरूरी कदम बताया है।
टैरिफ रेट्स का अमेरिकन पर कितना पड़ेगा असर?
कनाडा और मेक्सिको से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट्स पर 25% टैरिफ लगेगा। हालांकि, कनाडा से आने वाले एनर्जी प्रोडक्ट्स पर 10% टैरिफ लगेगा। चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट 10 फीसदी टैरिफ लगेगा। इकोनॉमिस्ट का मानना है कि यह फैसला अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है। इस फैसले से रीटेल में प्रोडक्ट के दाम बढ़ जाएंगे। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि फूड प्रोडक्ट, फ्यूल, कार, शराब, इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने और घर बनाने में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे।
अमेरिका में फूड प्रोडक्ट की कीमतों पर पड़ेगा असर
मेक्सिको और कनाडा अमेरिकी बाजारों में फलों, सब्जियों, अनाज, मांस और डेयरी उत्पादों के सबसे बड़े सप्लायर हैं। मेक्सिको से आने वाले फलों और सब्जियों पर अधिक चार्ज से अमेरिकी किराना बाजार में कीमतें बढ़ सकती हैं। अमेरिका 2024 में मेक्सिको से 46 अरब डॉलर कीमत के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट इंपोर्ट कर चुका है। इसमें 8.3 अरब डॉलर की ताजी सब्जियां, 5.9 अरब डॉलर की बीयर और 5 अरब डॉलर के डिस्टिल्ड स्पिरिट्स शामिल हैं। एवोकाडो, टमाटर और अन्य ताजे फलों की कीमतें बढ़ जाएंगी।
फ्यूल और एनर्जी
कनाडा, अमेरिका को ऑयल और गैस का सबसे बड़ा सप्लायर है। 2024 में अमेरिका ने कनाडा से 97 अरब डॉलर वैल्यू का ऑयल और गैस इंपोर्ट किया है। नए 10% टैरिफ से अमेरिकी ऑयल और गैस इंडस्ट्री पर असर पड़ना तये है क्योंकि अमेरिका की 60% ऑयल सप्लाई कनाडा से होती है। इससे अमेरिका में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
कार और कार पार्ट्स
अमेरिका में कनाडा और मेक्सिको से इंपोर्ट होने वाली कार और कार पार्ट्स पर चार्ज बढ़ने से गाड़ियों की कीमतें बढ़ जाएंगी। साल 2024 में अमेरिका ने कनाडा से 34 अरब डॉलर मूल्य के वाहन और मेक्सिको से 87 अरब डॉलर के वाहन और 64 अरब डॉलर के वाहन पुर्जे आयात किए थे। नई टैरिफ नीति से अमेरिकी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री और ग्राहकों को बड़ा झटका लगने वाला है।
शराब और बियर पर असर
नए टैरिफ से अमेरिकी शराब मार्केट पर भी असर पड़ेगा। अमेरिका ने 2023 में 5.69 अरब डॉलर की बीयर और 4.81 अरब डॉलर की शराब मेक्सिको से आयात की थी। टकीला और बियर की कीमतों में बढ़ोतरी संभव है क्योंकि टकीला का प्रोडक्शन सिर्फ मेक्सिको में ही किया जाता है। प्रमुख ब्रांड जैसे Modelo, Corona और Casa Noble Tequila की कीमतों में लगभग 4.5% की बढ़ोतरी हो सकती है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और खिलौनों पर असर
चीन से आयात होने वाले मोबाइल फोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट महंगे हो सकते हैं। अमेरिका अपने खिलौनों और गेम्स इक्विपमेंट का 75% चीन से आयात करता है, जिसमें फुटबॉल, बेसबॉल और वीडियो गेम इक्विपमेंट शामिल हैं।
घर बनाना हो जाएगा महंगा
घर बनानें में इस्तेमाल होने वाले लंबर का 30 फीसदी हिस्सा कनाडा से इंपोर्ट करता है। लकड़ी को प्रोसेस करके बोर्ड बनाये जाते हैं, जिसे लंबर कहते हैं। सॉफ्टवुड लंबर और जिप्सम (ड्राईवॉल बनाने में किया जाता है इस्तेमाल) के रेट बढ़ने से घर बनाने की कॉस्ट बढ़ जाएगी। इससे अमेरिका में घर खरीदना और महंगा हो जाएगा।
अमेरिका पर क्या पड़ेगा असर?
अर्थशास्त्रियों का मानना है कि ट्रम्प की टैरिफ नीति अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर डाल सकती है। अमेरिका में महंगाई बढ़ जाएगी। इससे ग्राहकों को बेसिक जरूरी चीजों के लिए भी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। हालांकि, ट्रम्प का दावा है कि यह कदम अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लंबे समय में मजबूती देगा।