Business

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कितना सेफ! इस बड़े क्रिप्टो ने तीन साल में डुबो दी 56% पूंजी, BitCoin ने भी दिया झटका

Crypto News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 फीसदी और चीन से आयात पर 10 फीसदी ड्यूटी लगाई तो दुनिया भर के मार्केट दहल गए। न सिर्फ स्टॉक मार्केट बल्कि क्रिप्टो मार्केट भी कांप गए। इस धमाके से मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) 8 फीसदी से अधिक टूटा लेकिन उससे भी तेज दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) फिसल गया। एथेरियम के भाव आज के इंट्रा-डे हाई से करीब 31 फीसदी टूट गए और अगर रिकॉर्ड हाई से बात करें तो तीन साल में निवेशकों की दौलत करीब 56 फीसदी घट गई।

BitCoin vs Ethereum: आधी से अधिक घट गई निवेशकों की दौलत

क्रिप्टोकरेंसी को निवेश के लिहाज से काफी रिस्की माना जाता है और इसकी झलक ऐसे देख सकते हैं कि मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो तीन साल में ही आधे से अधिक गिर चुका है। रुपये के टर्म में बात करें तो क्वॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक करीब तीन साल पहले 16 नवंबर 2021 को यह 426,031.53 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर थे। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह ₹2,71,966.47 के लेवल से 30.85 फीसदी टूटकर ₹1,88,057.47 पर आ गया जोकि रिकॉर्ड हाई से 55.86 फीसदी डाउनसाइड है। अब बिटक्वॉइन की ही बात करें लें तो करीब दो हफ्ते पहले यह ₹95,01,864.27 के रिकॉर्ड हाई पर था लेकिन इस लेवल से आज यह 16.38 फीसदी नीचे ₹79,45,548.24 तक आ गया था। इस निचले स्तर पर आज के हाई ₹87,13,939.22 से यह 8.81 फीसदी टूटकर आया था।

भारी गिरावट के बावजूद बिटक्वॉइन का दबदबा कायम

ट्रंप ने टैरिफ वार शुरू की है और इसके झटके से ओवरऑल क्रिप्टो मार्केट में खलबली मची है। बिटक्वॉइन भी 8 फीसदी से अधिक फिसल गया लेकिन अब भी क्रिप्टो मार्केट में दबदबा बना हुआ है और इसका आधे से अधिक मार्केट पर कब्जा है। क्वॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसका मार्केट शेयर आज 2.63 फीसदी बढ़कर 61.03 फीसदी पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: क्रिप्टो मार्केट में निवेश जोखिम भरा है और भारत में इस पर किसी नियामक का नियंत्रण भी नहीं है। यहां दी गई डिटेल्स महज जानकारी के लिए हैं और stock market news इसमें निवेश या बिकवाली से जुड़ा कोई भी सलाह नहीं देता है। क्रिप्टो मार्केट में निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने निवेश सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें।

Source link

जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
जिनके किसी भी दवाई लगाने से दाद नही मिट रहे हो तो आज ही खुजलीन दवाई आर्डर करे, कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करे।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top