Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी सरकारी कंपनियों के शेयरों में सोमवार 3 फरवरी को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। राइट्स (RITES), रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), इरकॉन इंटरनेशनल और रेलटेल कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान लगभग 8% तक गिर गए। बजट के बाद से ही इन शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है और इनमें ये गिरावट का आज दूसरा दिन है। RITES के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली और यह कारोबार के दौरान 7.7% तक लुढ़क गया। वहीं, RVNL और IRFC के शेयर 5% तक टूट गए। IRCON इंटरनेशनल के शेयर 4% और रेलटेल के शेयर 3% तक गिरावट में रहे।
बजट में रेलवे को मिली उतनी ही फंडिंग, जितनी पिछले साल थी
रेलवे शेयरों में इस गिरावट के पीछे मुख्य कारण बजट के ऐलानों को बताया जा रहा है। शनिवार को पेश किए गए बजट 2025-26 में रेलवे को वित्त वर्ष 2026 के लिए ₹2.55 लाख करोड़ का आवंटन दिया गया है, जो पिछले साल के बजट के ही बराबर है। निवेशकों को उम्मीद थी कि सरकार रेलवे के लिए अधिक फंडिंग की घोषणा करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी वजह से निवेशकों में निराशा दिखी और रेलवे कंपनियों के शेयरों में बिकवाली तेज हो गई।
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों का भी असर
रेलवे शेयरों में गिरावट की एक वजह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ लगाने का ऐलान भी है। ट्रंप ने शनिवार रात कनाडा, चीन और मेक्सिको पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिससे दुनिया भर के शेयर बाजारों में आज गिरावट देखी जा रही है। इस नकारात्मक माहौल का असर भारतीय रेलवे कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिला।
रेल मंत्री ने दी सफाई, रेलवे के पास ₹4.16 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बजट में रेलवे को कुल ₹2.64 लाख करोड़ का आवंटन मिला है और रेलवे के पास ₹4.16 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स हैं, जिन्हें पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, रेलवे के लिए सेफ्टी बजट को ₹1.16 लाख करोड़ तक बढ़ाया गया है और वित्त वर्ष 2026 में रेलवे का माल ढुलाई लक्ष्य 1.6 अरब टन के आंकड़े पार करने का है।
बजट से पहले तेजी, अब भारी गिरावट
रेलवे स्टॉक्स ने बजट से पहले जबरदस्त तेजी दिखाई थी, क्योंकि निवेशकों को उम्मीद थी कि रेलवे सेक्टर में निवेश बढ़ाया जाएगा। हालांकि, कमजोर बजट आवंटन और ग्लोबल अनिश्चितताओं के कारण अब इनमें गिरावट दर्ज की जा रही है।
– RVNL के शेयर शुरुआती कारोबार में 6% नीचे ट्रेड कर रहे हैं और अपने पीक से लगभग 37% तक टूट चुके हैं।
– IRFC के शेयर ₹135.75 पर ट्रेड कर रहे हैं और यह अपने उच्चतम स्तर से 41% नीचे है।
– RITES के शेयर ₹235.2 पर ट्रेड कर रहे हैं, जो आज 7.7% नीचे हैं और यह अपने उच्चतम स्तर से 43% गिर चुका है।
– IRCON इंटरनेशनल के शेयर लगभग 4% टूट गए और ये अपने शिखर से 45% गिर चुके हैं।
– RailTel के शेयरों में भी 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये अपने उच्चतम स्तर से 41% तक टूट चुके हैं।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।