Navratna PSU Stock: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड एक लीडिंग इंजीनियरिंग कंपनी है जिसे नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह कंपनी इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का काम करती है. बाजार खुलने के बाद आज इस कंपनी को 1200 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. बड़े ऑर्डर के बावजूद शेयर में 5% की गिरावट है और यह 160 रुपए पर कारोबार कर रहा है. बजट से पहले 28 जनवरी को इस स्टॉक ने 153 रुपए का नया 52 वीक्स लो बनाया था. अपने हाई से यह शेयर करीब आधा हो चुका है.
ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करती है कंपनी
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड मुख्य रूप से ऑयल एंड गैस सेक्टर और पेट्रोकेमिकल्स सेगमेंट में काम करती है और EPC प्रोजेक्ट्स एग्जीक्यूट करती है. यह सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है जिसे आज एकेडमिक इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस का वर्क कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी ने अभी तक Q3 रिजल्ट का ऐलान नहीं किया है. 30 सितंबर 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 11155 करोड़ रुपए था. इसमें ट्रंकी प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर 4660 करोड़ रुपए और बाकी कंसल्टेंसी ऑर्डर है.
फरवरी महीने में शेयर पर रहता है दबाव
पिछली दो तिमाही से कंपनी के प्रदर्शन पर काफी असर देखा जा रहा है. बाजार की रैली में जुलाई 2024 में यह शेयर 304 रुपए तक पहुंच गया था. उसके बाद गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ और यह 153 रुपए तक फिसल गया और फिलहाल 160 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह शेयर दिसंबर 2023 के बाद इस समय अपने न्यूनतम स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले 12 महीनों की तेजी पूरी तरह स्वाहा हो चुका है. वैसे भी फरवरी महीने इस शेयर के लिए अच्छा नहीं रहा है. पिछले 26 सालों में 19 बार इसने फरवरी महीने में निगेटिव रिटर्न दिया है. 2021 को छोड़ दें तो 2018 से हर फरवरी महीने में इसने निगेटिव रिटर्न दिया है.