सवाल है कि अमेरिका के तीन देशों पर टैरिफ लगाने और इन देशों की जवाबी कार्रवाई का इंडिया पर कितना असर पड़ेगा? वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि इसका हमारे ऊपर कितना असर पड़ेगा। लेकिन, यह एक बड़ा मसला है। मैक्सिको, कनाडा और चीन पर जो भी टैरिफ लगाया है, उसका असर हम पर पड़ेगा। इसका अप्रत्यक्ष असर हमारे ऊपर पड़ेगा। हमारे ऊपर इसका कितना असर पड़ेगा, इस बारे में अभी ठीक तरह से कुछ कहना मुश्किल है। हम इस बारे में सतर्क हैं। हम अभी यह अनुमान नहीं लगा सकते कि हमारे ऊपर कितना असर पड़ेगा।