अमेरिका के टैरिफ वॉर से ग्लोबल बाजार सहमें है। डाओ फ्यूचर्स 500 प्वाइंट से ज्यादा नीचे फिसला। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी फिसले है। एशियाई बाजारों में भी गहरी लाली रही। गिफ्ट निफ्टी भी 150 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है।
ट्रंप ने लगाया टैरिफ
अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर 25% तो चीन पर 10% टैरिफ लगाया। ट्रंप के एक्शन के बाद, तीनों देशों ने की जवाबी कार्रवाई की है। टैरिफ मंगलवार रात 12:01 बजे से लागू होगी। टैरिफ वॉर से कनाडा का डॉलर 2003 के बाद के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा है। कम के पार्सल पर भी 800 डॉलर टैरिफ लगेगा। पहले $800 के कम के पार्सल पर टैरिफ नहीं लगता था। कनाडा से एनर्जी इंपोर्ट पर 10% टैरिफ लगेगा। ऑयल, इलेक्ट्रिसिटी इंपोर्ट पर भी 10% टैरिफ लगेगा।
ट्रंप टैरिफ का असर
कनाडा, यूरोप, मैक्सिको की करेंसी में दबाव दिखा। कनाडा का डॉलर 2023 के बाद सबसे निचले स्तरों पर पहुंचा है। यूरो नवंबर 2022 के बाद सबसे निचले स्तरों पर रहा। 3 साल के निचले स्तरों पर मैक्सिको का पेसो पहुंचा।
ट्रेड पार्टनर्स की प्रतिक्रिया
कनाडा ने भी अमेरिका पर 25% टैरिफ लगाया। 106 बिलियन डॉलर के सामानों पर टैरिफ लगाया। मैक्सिको का भी टैरिफ लगाने का इरादा । चीन ने भी टैरिफ लगाने की बात की लेकिन लगाया नहीं। चीन ने कहा कि ट्रंप के फैसले के खिलाफ WTO में अपील करेंगे।
जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा?
अमेरिकन बियर, खाने पर टैक्स लगाने की योजना है। वाइन और अप्लायंसेज पर भी टैक्स लगाने की योजना है जबकि क्रिटिकल मिनरल्स पर भी सख्त कदम उठाने की योजना है। लोगों से कनाडा में बने सामान खरीदने की अपील की है। अमेरिका में छुट्टियां न मनाने की अपील की है। जस्टिन ट्रूडो कनाडा के प्रधानमंत्री हैं।
कनाडा को ट्रंप को जबाव
ओंटारियो, क्यूबेक अमेरिकी प्रोडक्ट को हटाएंगे। सरकारी शराब की दुकानों से अमेरिकी प्रोडक्ट हटाएंगे। दूसरे राज्य भी ओंटारियो, क्यूबेक के कदमों पर चलेंगे।
ट्रंप टैरिफ पर बोले जानकार
जानकारों का कहना है कि कनाडा की अर्थव्यवस्था को सबसे बड़ा झटका संभव है। कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को सबसे बड़ा झटका संभव है। कनाडा की अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ सकती है। कनाडा की GDP को 2-4% का झटका लग सकता है। कनाडा में महंगाई 2% से ज्यादा रह सकती है। कनाडा में बेरोजगारी भी बढ़ने की आशंका है। कनाडा के डॉलर में आगे और गिरावट की आशंका है।
मैक्सिको का ट्रंप को जबाव
“X” पर मैक्सिकन राष्ट्रपति शीनबाम का बड़ा बयान दिया। US में दवा का इस्तेमाल, डिस्ट्रीब्यूशन एक बड़ी समस्या है। आपने अपनी इस समस्या का जिक्र ही नहीं किया। मैक्सिको का कहना है कि परेशानियां बातचीत से दूर होंगी, टैरिफ लगाने से नहीं। वहीं जानकारों का कहना है कि मैक्सिको की अर्थव्यवस्था मंदी में जा सकती है। टैरिफ 3 तिमाहियों से ज्यादा टिका तो मंदी की आशंका है। मैक्सिको का पेसो में रिकॉर्ड गिरावट की आशंका है।
ट्रंप टैरिफ पर ब्लूमबर्ग
ब्लूमबर्ग का कहना है कि US में औसत टैरिफ रेट 3% से बढ़कर 10.7% हो जाएगी। घरेलू बाजार में सप्लाई में गिरावट आने की आशंका है। अमेरिका की GDP को 1.2% का झटका लग सकता है। अमेरिका में कोर महंगाई भी 0.7% बढ़ सकती है।
कनाडा पर अमेरिका की निर्भरता
US का एक बड़ा हिस्सा कनाडा की बिजली और गैस पर निर्भर करता है। US का पैसिफिक नॉर्थवेस्ट कनाडा की बिजली और गैस पर निर्भर हैजबकि US का नॉर्थईस्ट कनाडा की बिजली और गैस पर निर्भर करता है। ऑयल इंडस्ट्री बोली 10% टैरिफ लगने से लागत बढ़ेगी।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 194.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.48 फीसदी की गिरावट के साथ 38,612.96 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 3.90 फीसदी गिरकर 22,648.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 19,970.53 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।