Budget 2025: सरकारी तेल कंपनियों (OMCs) के शेयरों में आज बजट डे पर जमकर बिकवाली देखी गई। इस दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) के शेयर 5% तक टूट गए। यह गिरावट LPG सब्सिडी के संबंध में बजट में की गई घोषणाओं के बाद आई। HPCL के शेयर 1.84 फीसदी टूटकर 344.85 रुपये पर, BPCL 0.58 फीसदी गिरकर 255.60 रुपये पर और IOC के शेयर 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 125.50 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
बजट दस्तावेजों से पता चला है कि वित्तीय वर्ष 2025 के लिए एलपीजी सब्सिडी ₹14700 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2026 के लिए ₹12100 करोड़ रखी गई है। 2025 के पहले नौ महीनों में इन तेल विपणन कंपनियों के लिए एलपीजी अंडर-रिकवरी ₹30,000 करोड़ थी।
इनमें से, इंडियन ऑयल की अंडर-रिकवरी ₹14,325 करोड़ थी, जबकि बीपीसीएल की अंडर-रिकवरी ₹7,200 करोड़ थी, एचपीसीएल की अंडर-रिकवरी ₹7,600 करोड़ थी। बजट में एलपीजी घाटे के लिए OMC को कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया था।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने अप्रैल 2020 में तेल विपणन कंपनियों (OMCs) को निर्देश दिया था कि यदि बाजार-निर्धारित LPG सिलेंडर की कीमत उपभोक्ता के लिए लागू प्रभावी लागत से कम होती है, तो OMCs इस अंतर को एक अलग “बफर अकाउंट” में जमा करेंगी, ताकि भविष्य में इसकी एडजस्टमेंट किया जा सके।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।