Company

Zomato Q4 Result: लगातार चौथी तिमाही जोमैटो मुनाफे में, नतीजों के ऐलान पर शेयर बने रोलर कॉस्टर

Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो लगातार चौथी तिमाही मुनाफे में आई है। कंपनी ने आज पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी को मार्च तिमाही में 175 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था और दिसंबर 2023 तिमाही में 138 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। नतीजे आने के पहले जोमैटो के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे और फिर नतीजे एक्सचेंज पर आने के समय यह भहरा गया था लेकिन फिर एकाएक इसमें तेज रिकवरी हुई यानी के शेयर रोलर कॉस्टर पर सवार हो गए।

जोमैटो के शेयर आज इंट्रा-डे में 207.30 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे लेकिन फिर टूटकर यह 186.90 रुपये तक आ गया था। फिलहाल BSE पर यह 1.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 198.30 रुपये पर है।

Zomato Q4 Result की खास बातें

जोमैटो को मार्च 2024 तिमाही में 138 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जबकि मार्च 2023 तिमाही में इसे 138 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 73 फीसदी से अधिक उछलकर 3562 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top