Dilip Buildcon Share Price: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के शेयर सोमवार 13 मार्च को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक लुढ़क गए। कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान मुनाफा दर्ज किया। हालांकि ब्रोकरेज फर्म IDBI कैपिटल ने इसके बावजूद इस स्टॉक की रेटिंग को घटा दिया। दिलीप बिल्डकॉन ने बताया कि मार्च तिमाही में उसे 5.34 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी 73.2 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में रही थी। कंपनी ने बताया कि मजबूत ऑपरेटिंग आंकड़ों, अन्य स्रोतों से अधिक आय और कुछ अपवादस्वरुप लाभ से उसे मार्च तिमाही में मुनाफे में आने में मदद मिली।
दिलीप बिल्डकॉन का मार्च तिमाही में कारोबार से आय यानी रेवेन्यू 18.5 प्रतिशत बढ़कर 3,365.6 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज फर्म IDBI कैपिटल ने अपनी एक रिपोर्ट मे कहा कि वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की ग्रोथ उसके ऑर्डर बुक के मुकाबले सपाट रह सकती है।
दिलीप बिल्डकॉन का रेवेन्यू फिलहाल 17,500 करोड़ रुपये है, जो इसके पिछले 12 महीनों के रेवेन्यू के 1.75 गुना के बराबर है। इसका कर्ज कम हो रहा है और वित्त वर्ष 2024 के अंत में यह 1,500 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष के अंत में 2,400 करोड़ रुपये था।
कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में उसका रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 की तरह ही सपाट रह सकता है और उसका EBITDA मार्जिन 12 से 14 प्रतिशत के करीब रहेगा। इसके अलावा दिलीप बिल्डकॉन ने वित्त वर्ष 2026 तक कर्ज मुक्त होने की योजना बनाई है।
IDBI कैपिटल ने स्टॉक की रेटिंग को पहले के ‘Buy’ से घटाकर ‘होल्ड’ कर दिया है, लेकिन टारगेट प्राइस को 492 रुपये पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि रेटिंग में गिरावट इसलिए आई है क्योंकि स्टॉक टारगेट प्राइस के करीब कारोबार कर रहा है।
दोपहर 2 बजे के करीब एनएसई पर, दिलीप बिल्डकॉन के शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 447 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 17.36 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 159.61 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।