जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स के शेयरों में आज 13 मई को करीब 7 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस समय यह शेयर 4.10 फीसदी की बढ़त के साथ 1290 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, मार्च तिमाही में कंपनी ने मजबूत नतीजे जारी किए हैं। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8458 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर Q4FY24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 187 फीसदी बढ़कर 45.3 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इसकी कुल आय 20 फीसदी बढ़कर 291.4 करोड़ रुपये हो गई।
कैसे रहे Jupiter Life Line के नतीजे
पूरे साल का नेट प्रॉफिट और कुल आय भी सालाना आधार पर बढ़ी है। वित्त वर्ष 2024 में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 142 फीसदी बढ़कर 176.6 करोड़ रुपये हो गया। वहीं वित्त वर्ष 24 में कुल आय 20 फीसदी बढ़कर 1,073.4 करोड़ रुपये हो गई।
FY24 में पूरे साल का EBITDA 19 फीसदी बढ़कर 242.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q4FY24 EBITDA सालाना 23 फीसदी बढ़कर 63.2 करोड़ रुपये हो गया। Q4FY24 में EBITDA मार्जिन 40 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 21.7 फीसदी हो गया।
क्या है Jupiter Life Line का प्लान
हेल्थकेयर कंपनी की एवरेज ऑक्यूपेंसी रेट FY23 में 62.5 फीसदी से 130 बेसिस प्वाइंट बढ़कर FY24 में 63.8 फीसदी हो गई। ऑपरेशनल बेड कैपिसिटी FY23 में 950 से बढ़कर FY24 में 961 हो गई। जुपिटर लाइफ ठाणे, पुणे और इंदौर में तीन अस्पताल संचालित करता है। जुपिटर लाइफ का लक्ष्य अगले 5 सालों में पश्चिमी भारत में तीन नए अस्पतालों में लगभग 1300 बेड्स जोड़कर अपनी क्षमता को दोगुना कर 2,500 बेड्स करना है।