Sharda Cropchem Stock Price: कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निवेशक टकटकी लगाकर बैठे हैं। ऐसे में अगर किसी कंपनी के बेहतर परिणाम आते हैं तो निवेशक उन शेयरों को खरीदने के लिए उत्साहित दिखते हैं। शारदा क्रॉपकेम के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिकी तेजी आज देखने को मिली है। इस कंपनी के जनवरी से मार्च तक के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं।
बीएसई में शारदा क्रॉपकेम के शेयर आज 375.45 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 9 प्रतिशत की तेजी के साथ 394.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।
बाजार की उम्मीद से बेहतर आए नतीजे
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 143 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 28 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 198 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार मार्केट को उम्मीद थी कि इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 63 करोड़ रुपये के आस-पास रहेगा।
शेयर बाजार में पिछला एक साल कैसा रहा?
Trendlyne के डाटा बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 21 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 6.9 प्रतिशत टूटा है।
कंपनी का 52 वीक हाई 580 रुपये और 52 वीक लो लेवल 318 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 3526.27 करोड़ रुपये का है। बता दें, trendlyne के डाटा के अनुसार दिसंबर तिमाही की तुलना में मार्च तिमाही में विदेशी निवेशकों की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ी है।