शारदा क्रॉपकेम के शेयरों में आज 13 मई को 9 फीसदी तक की दमदार रैली आई है। इस समय यह शेयर 8.50 फीसदी की बढ़त के साथ 390.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कीटनाशक बनाने वाली कंपनी ने FY24 की चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,525.37 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 580 रुपये और 52-वीक लो 318 रुपये है।
कैसे रहे Sharda Cropchem के तिमाही नतीजे
शारदा क्रॉपकेम का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर 28 फीसदी घटकर Q4FY24 में 143 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q4FY23 में यह 198 करोड़ रुपये था। यह बाजार के अनुमान 63 करोड़ रुपये से अधिक है। Q4FY24 में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 11 फीसदी घटकर 1,312 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 1481 करोड़ रुपये था।
मार्च तिमाही में शारदा क्रॉपकेम का EBITDA सालाना 3 फीसदी गिरकर 302 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 210 बेसिस प्वाइंट तेजी से घटकर 23.1 फीसदी हो गया। रेवेन्यू में गिरावट सभी क्षेत्रों में कम प्रोडक्ट प्राइस प्राप्ति के कारण आई है। मैनेजमेंट ने कहा कि इससे अकाउंटिंग पॉलिसी के अनुसार स्टॉक का री-वैल्यूएशन हुआ और 91 करोड़ रुपये की प्रॉफिटेबिलिटी प्रभावित हुई।
3 रुपये का डिविडेंड देगी Sharda Cropchem
शारदा क्रॉपकेम के बोर्ड ने 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, इसे शेयरधारकों के अप्रुवल की जरूरत होगी। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि ग्लोबल क्रॉप प्रोटेक्शन केमिकल की मार्केट वैल्यू 3.5 फीसदी कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़कर 2025 तक 62.8 अरब डॉलर और 2030 तक 77 अरब डॉलर हो जाएगा।
मैनेजमेंट ने कहा, “बढ़ते मिडिल क्लास पॉपुलेशन फूड और प्रोटीन प्रोडक्शन में बढ़ोतरी की मांग को बढ़ाएगी, जिसके चलते विकास को सपोर्ट देने के लिए अनाज की मांग बढ़ेगी। हम रेवेन्यू जनरेटिंग इनवेस्टमेंट, मार्जिन में सुधार और बेहतर कॉस्ट मैनेजमेंट पर अपना फोकस करेंगे।”