NTPC Green Energy Q3 Results: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आज 25 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 52.3% फीसदी का तगड़ा उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 89.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 58.7 करोड़ रुपये था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.84 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 112.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
रेवेन्यू 4.1 फीसदी बढ़ा
तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.1 फीसदी बढ़कर 460.9 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 442.6 करोड़ रुपये था। हालांकि, EBITDA में मामूली गिरावट देखी गई, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 393.6 करोड़ रुपये की तुलना में 2.3 फीसदी घटकर 384.6 करोड़ रुपये रह गई।
EBITDA मार्जिन 83.5 फीसदी रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 88.9 फीसदी था, जो कि हायर प्रॉफिटेबिलिटी के बावजूद लागत दबाव को दिखाता है।