Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया ने अपने नए प्लान लॉन्च किये हैं। ये प्लान TRAI के नये नियमों के मुताबिक हैं। इन प्लान्स मे ग्राहकों को सिर्फ कॉल और SMS की सर्विस मिलेगी। भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया 1,460 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। इसके अलावा सस्ते प्लान 99 रुपये से शुरू है। यह कदम टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के दिशा-निर्देशों के तहत उठाया गया है। इससे पहले भर्ती एयरटेल और रिलायंस जियो ने अपनी योजनाएं पेश की थीं।
1,460 रुपये का प्रीपेड प्लान
Vi का यह नया प्रीपेड प्लान 270 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इस प्लान में कोई अतिरिक्त बेनिफिट्स शामिल नहीं हैं। इसकी वैलिडिटी पूरे साल यानी 365 दिनों से करीब 95 दिन कम है। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए सही साबित होगा जो केवल वॉइस कॉलिंग और SMS जैसी सुविधाओं के साथ 9 महीने की मिड-टर्म वाली वैलिडिटी चाहते हैं।
ओनली कॉलिंग प्लान्स लेकर आई Vi
Vi की वेबसाइट पर ओनली कॉलिंग प्लान्स विद वैलिडिटी नाम एक पेज भी मौजूद है। जहां कॉलिंग-केंद्रित प्लान्स की जानकारी दी गई है। हालांकि, वेबसाइट पर यह भी बताया गया है कि Vi के पास फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है जिसमें डेटा बिल्कुल न हो। यहां 99 रुपये, 128 रुपये, 138 रुपये और 198 रुपये जैसे प्लान्स दिए गए हैं। इनकी वैलिडिटी क्रमशः 15, 18, 20, और 30 दिनों की है। इन प्लान्स में मिनिमल डेटा और टॉक टाइम या लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट्स की सुविधा दी गई है।
Vi का 1,460 रुपये का प्लान अभी वॉइस और SMS-ओनली सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। हालांकि, Airtel और Jio पहले ही अपने TRAI के के मुताबिक प्लान्स पेश कर चुके हैं। अगर Vi कोई नया प्लान लॉन्च करता है या मौजूदा प्लान्स में बदलाव करता है, तो वह अपनी साइट पर अपडेट करेगा।