Vishnu Prakash R Punglia Ltd Order: स्मॉल कैप सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड (VPRPL) को जयपुर विकास प्राधिकरण से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने बाजार बंद होने से ठीक पहले अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. कंपनी के मुताबिक इस ऑर्डर की कुल कीमत 51.39 करोड़ रुपए है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है.
30 MLD क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का करेगी निर्माण
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक जयपुर विकास प्राधिकरण से मिला ये ऑर्डर VPRPL-RBIPL-JDA-JV जॉइंट वेंचर को मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी जयपुर विकास प्राधिकरण से 30 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करेगी. यह परियोजना स्वर्ण विहार, सांगानेर, जयपुर शहर में स्थित होगी और सीक्वेंसिंग बैच रिएक्टर (एसबीआर) तकनीक पर आधारित होगी. ये प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण (EPC) पर आधारित होगा. इसमें संचालन और रखरखाव शामिल होगा.
जनवरी में मिला ये तीसरा ऑर्डर
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट से जयपुर शहर में गंदे पानी को साफ करने के सिस्टम को बेहतर बनाने में बहुत मदद मिलेगी. आपको बता दें कि जनवरी के महीने में कंपनी को मिला ये तीसरा ऑर्डर है. इससे पहले कंपनी को फिनटेक डिजिटल इंस्टिट्यूट, जोधपुर के अकादमिक भवनों के एलिवेशन कार्यों के लिए राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग से 31.34 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ इंटेंट मिला था.
तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सालभर में दिया 20.22% रिटर्न
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक EPC मोड पर NH-158 को NH-48 से जोड़ने वाले मंडल कस्बे (जिला-भीलवाड़ा) के लिए बाईपास (नए ROB के प्रावधान के साथ) के 2-लेन पक्के किनारे (Paved Shoulder) के निर्माण” के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले (lowest bidder) का पत्र मिला है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1.66% या 4.15 अंक चढ़कर 254.30 रुपए पर बंद हुआ है.
कंपनी का 52 वीक हाई 345.75 रुपए और 52 वीक लो 141 रुपए है. पिछले छह महीने में विष्णु आर पुंगलिया लिमिटेड का शेयर 20.53% और सालभर में 20.22% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 3.19 हजार करोड़ रुपए है.