Gainers & Losers: अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में भी तेजी रही। शुरू में तो सेंसेक्स-निफ्टी रेड जोन में थे लेकिन एक बार ये संभले तो दिन के आखिरी तक ग्रीन बन रहे। मार्केट को आज रियल्टी, फार्मा, आईटी और ऑटो सेक्टर का तगड़ा सपोर्ट मिला और इनके निफ्टी इंडेक्स 1-1 फीसदी से अधिक मजबूत हुए। दिन के आखिरी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 115.39 प्वाइंट्स यानी 0.15% की बढ़त के साथ 76,520.38 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.22% यानी 50.00 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,205.35 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
रॉकेट की स्पीड से ये शेयर चढ़े ऊपर
Paras Defence and Space Tech । मौजूदा भाव: ₹1078.45 (+4.84%)
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक एमओयू पर साइन किए जिसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 9.85 फीसदी उछलकर 1130.00 रुपये तक पहुंच गए। यह एमओयू नवी मुंबई में एक ऑप्टिक्स पार्क प्रोजेक्ट से जुड़ा है जो वर्ष 2028 में शुरू होना है। जमीन आवंटित होने और महाराष्ट्र सरकार से सब्सिडी मिलने के बाद कंपनी ने 10 वर्षों में ऑप्टिक्स पार्क में करीब 12 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है। महाराष्ट्र सरकार इस पार्क के लिए जो भी क्लियरेंस या अप्रूवल चाहिए होगा, उसमें मदद करेगी।
Wipro । मौजूदा भाव: ₹317.65 (+2.78%)
दिसंबर तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर आज शेयर भी इंट्रा-डे में 5.02 फीसदी उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई 324.55 रुपये पर पहुंच गए। दिसंबर तिमाही विप्रो के लिए लगातार चौथी तिमाही रही, जिसमें कंपनी का मार्जिन बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBIT मार्जिन तीन वर्षों के हाई पर पहुंच गया। कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 4.5 फीसदी बढ़कर 3,354 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 0.1 फीसदी उछलकर 22319 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA तिमाही आधार पर 4 फीसदी और सालाना आधार पर 12.5 फीसदी बढ़कर ₹4700 करोड़ हो गया।
Amber Enterprises । मौजूदा भाव: ₹6774.00 (+7.79%)
दिसंबर तिमाही के नतीजे आने से पहले आज अंबर एंटरप्राइजेज के शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में 11.92 फीसदी उछलकर 7033.45 रुपये पर पहुंच गए। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी के मुनाफे में आने के आसार दिख रहे हैं जबकि दिसंबर 2023 तिमाही में इसे 50 लाख रुपये का घाटा हुआ था।
MPS । मौजूदा भाव: ₹2200.00 (+9.92%)
एमपीएस ने आज डिविडेंड का ऐलान किया तो शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में 14.15 फीसदी उछलकर 2284.65 रुपये पर पहुंच गए। दिसंबर तिमाही के नतीजे के साथ कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2025 के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। ₹33 के इस अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 29 जनवरी है। इसे 21 फरवरी तक क्रेडिट कर दिया जाएगा। इसके पहले कंपनी ने अगस्त 2024 में 45 रुपये का फाइनल डिविडेंड बांटा था।
UltraTech Cement । मौजूदा भाव: ₹11422.70 (+6.81%)
दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर रॉकेट बन गए और आज सेंसेक्स का यह टॉप गेनर रहा। इंट्रा-डे में शेयर 8.13 फीसदी उछलकर ₹11563.55 पर पहुंच गया। क्षमता के हिसाब से देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक का घरेलू मार्केट में सेल्स वॉल्यूम दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ा है।
ढह गए ये शेयर
HUL । मौजूदा भाव: ₹2327.00 (-0.68%)
दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के शेयर इंट्रा-डे में 3.75 फीसदी फिसलकर ₹2255.00 पर आ गए। एचयूएल के नतीजे से शहरी इलाकों में मांग कमजोर होने के संकेतों ने निवेशकों के बीच घबराहट बढ़ा दी। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर ₹2989 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इसमें प्योरइट बिजनेस की बिक्री से हुई एकमुश्त कमाई भी शामिल है और अगर इसे हटा दिया जाए तो फिर इसे 2540 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि दिसंबर 2023 तिमाही में इसका मुनाफा 2508 करोड़ रुपये का था।
Colgate-Palmolive । मौजूदा भाव: ₹2742.00 (-1.11%)
एचयूएल के कमजोर नतीजे पर कोलगेट-पॉमोलिव के शेयर इंट्रा-डे में 2.09 फीसदी टूटकर 2715.00 रुपये पर आ गए। इसकी वजह ये है कि शहरी इलाकों में ग्राहक छोटे पैक की ओर रुख कर रहे हैं जो खपत में गिरावट का संकेत है। एचयूएल के सीईओ रोहित जावा ने कहा कि आने वाले समय में भी मांग कमजोर बना रह सकता है।
Sammaan Capital । मौजूदा भाव: ₹157.10 (-3.26%)
सम्मान कैपिटल के क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के फ्लोर प्राइस पर इसके शेयर आज फिसल गए और इंट्रा-डे में यह 4.77 फीसदी टूटकर ₹154.65 पर आ गया। कंपनी ने बुधवार को ऐलान किया था कि इसकी सिक्योरिटी इश्यूएंस एंड इंवेस्टमेंट कमेटी ने क्यूआईपी इश्यू को मंजूरी दी है। बोर्ड ने ₹151.09 के फ्लोर प्राइस को मंजूरी दी है जिस पर कंपनी 5 फीसदी का डिस्काउंट भी दे सकती है।
BPCL । मौजूदा भाव: ₹271.15 (-2.36%)
दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के शेयर इंट्रा-डे में 2.63 फीसदी फिसलकर ₹270.40 पर आ गए। दिसंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37 फीसदी उछलकर 4649 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन यह उम्मीद से कम ही रहा।
HUDCO । मौजूदा भाव: ₹221.50 (-2.57%)
दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे के बावजूद हुडको के शेयर इंट्रा-डे में 4.84 फीसदी टूटकर 216.35 रुपये पर आ गए। इसकी वजह ये है कि कंपनी के बोर्ड ने इंड बैंक हाउसिंग से बाहर निकलने को मंजूरी दी है जिसकी मॉडलिटीज अभी तय नहीं हुई हैं। नतीजों की बात करें तो दिसंबर तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर ₹519 करोड़ से उछलकर ₹735 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 47 फीसदी बढ़कर ₹983 करोड़ पर पहुंच गया। खास बात ये रही कि दिसंबर तिमाही में कोई नया एनपीए नहीं बना और तीन एनपीए को सुलझा लिया गया है। कंपनी ने प्रति शेयर ₹2.05 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी है।
(सभी भाव बीएसई से)