Jai Balaji Industries Share Price: शेयरों को गिरवी रखने के चलते स्टील कंपनी जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी दबाव में हैं। इंट्रा-डे में यह करीब 5 फीसदी टूट गया था। इस गिरावट के साथ रिकॉर्ड हाई से यह करीब 44 फीसदी नीचे आ चुका है। फिलहाल BSE पर यह 4.24 फीसदी की गिरावट के साथ 146.80 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 4.96 फीसदी टूटकर 145.70 रुपये के भाव तक आ गया था। पिछले कुछ महीने से इसके शेयरों में काफी दबाव दिख रहा है। इस साल यह 18 फीसदी से अधिक नीचे आ चुका है।
Jai Balaji ने किसके पास और कितने शेयर रखे हैं गिरवी?
जय बालाजी इंडस्ट्रीज ने कैटेलिस्ट ट्रस्टीशिप के पास शेयर गिरवी रखे हैं जो लेंडर्स के बदले में सिक्योरिटी ट्रस्टी के तौर पर है। 1:5 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट के बाद कैटेलिस्ट ट्रस्टीशिप के पास गिरवी रखे शेयरों की संख्या पांच गुना हो गई है और अब इसके पास कंपनी के 15,39,11,165 शेयर गिरवी हैं जबकि स्टॉक स्प्लिट से पहले 3,07,82,233 शेयर गिरवी थे। यह कंपनी की 16.88 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। ये शेयर एनफील्ड सप्लायर्स, हरी मैनेजमेंट, केडी जगोडिया स्टील इंडस्ट्रीज. जय सालासार बालाजी इंडस्ट्रीज, संजीव जजोडिया और राजीव जजोडिया ने शेयर गिरवी रखे हैं। कंपनी ने नवंबर 2024 में 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों में तोड़ने की मंजूरी दी थी। इसकी रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी थी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
जयबालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले साल 27 फरवरी 2024 को 261.40 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से 11 महीने में यह 44 फीसदी से अधिक फिसलकर आज 22 जनवरी 2025 को 145.70 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन एक फीसदी से कम ही रिकवरी हो पाई है। एक साल के हाई से यह करीब 44 फीसदी डाउनसाइड है।