52-Week Low Stocks: एक और तिमाही नतीजों का सीजन निवेशकों को निराश करता दिख रहा है। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनियों की आय में थोड़ी भी गिरावट उनके शेयरों में बड़ी हलचल पैदा कर रही है। इसका असर यह हुआ है कि कई स्टॉक्स अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर तक गिर गए हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में कुछ ऐसी भी कंपनियां शामिल हैं, जो हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई हैं और अब उनमें गिरावट देखी जा रही है।
1. इंडियामार्ट (IndiaMART)
इस शेयर में इसके हालिया शिखर से करीब 35 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। बुधवार 22 जनवरी को इसका भाव 10 फीसदी तक गिरकर 2,065.40 रुपये पर आ गए। कंपनी के पेइंग सब्सक्राइबर्स की संख्या में कोराना काल के बाद पहली बार दिसंबर तिमाही में गिरावट आई है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस स्टॉक की रेटिंग घटाकर 1900 का टारगेट दिया है। यह इस शेयर को मिला सबसे कम टारगेट प्राइस है।
2. टनाला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms)
लगातार पांच तिमाहियों से कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर स्थिर बनी हुई है। इसका सीधा असर इसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है। शेयर अपने 1,193 रुपये के शिखर से लगभग आधा होकर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
3. स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल्स (Sterling & Wilson Renewables)
इस शेयर में भी तिमाही के बाद तगड़ी गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को कारोबार के दौरान इसका भाव करीब 7.5 फीसदी टूटकर 356.55 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। इसके साथ ही शेयर अपने 828 रुपये के उच्चतम स्तर से 55% नीचे कारोबार कर रहा है।
4. डेल्हीवेरी (Delhivery)
डेल्हीवेरी इकलौती ऐसी नए जमाने की टेक कंपनी है, जो लिस्टिंग के बाद से कभी अपने आईपीओ प्राइस से ऊपर कारोबार करने में कामयाब नहीं हो पाई है। फिलहाल इसका शेयर 487 रुपये के अपने आईपीओ प्राइस करीब 35 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। संयोग से इसका IPO प्राइस ही इसका लिस्टिंग के बाद का उच्चतम स्तर है।
5. टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies)
टाटा ग्रुप के शेयर ने 2023 में बहुत धूमधड़ाके के साथ शेयर बाजार में एंट्री की थी। लिस्टिंग के बाद यह शेयर 1,179 रुपये के अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आज तिमाही नतीजों से पहले इस शेयर में दबाव देखा जा रहा है। कारोबार के दौरान यह करीब 2 फीसदी टूटकर 788.65 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। यह इसके शिखर से करीब 33 फीसदी की गिरावट है।
6. सेलो वर्ल्ड (Cello World)
यह शेयर लिस्टिंग के बाद 1,025 रुपये के अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद से इसमें करीब 36 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। बुधवार को यह कारोबार के दौरान 654 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अब इस शेयर के इसके IPO प्राइस 648 रुपये से नीचे गिरने का खतरा है।
7. एमआरएफ (MRF)
इस दिग्गज टायर कंपनी के शेयर बुधवार 22 जनवरी के के कारोबारी सत्र में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹1,11,040 पर आ गए। यह इसके शिखर से करीब 26% की गिरावट है। यह शेयर अभी भी उन कुछ नामों में से एक है जो ₹1 लाख प्रति शेयर के निशान से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।