नई दिल्ली: शेयर मार्केट में मंगलवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स जहां 1200 अंक से ज्यादा गिर गया तो वहीं निफ्टी ने भी 300 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया। इस गिरावट से निवेशकों के एक ही दिन में 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए। मार्केट में यह गिरावट अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के साथ ही दुनिया में व्यापार युद्ध गहराने की आशंका और विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रहने से आई।व्यापक बिकवाली से मंगलवार को सेंसेक्स 1235 अंकों का गोता लगाते हुए 75,838.36 अंकों पर बंद हुआ। यह इसका सात महीने का निचला स्तर है। वहीं निफ्टी भी 320.10 अंक गिरकर 23,024.65 पर बंद हुआ। यह छह जून 2024 के बाद का सबसे निचला स्तर है। विश्लेषकों ने कहा कि ट्रंप के फैसलों को लेकर व्यापार जगत में व्याप्त आशंकाएं उनके शपथ लेने के साथ ही गहराने लगी हैं।
इनमें आई बड़ी गिरावट
कमजोर तिमाही नतीजों के बाद जोमैटो के शेयर में बड़ी गिरावट आई। यह 10 फीसदी से ज्यादा गिर गया। इसके अलावा एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक में प्रमुख रूप से गिरावट रही। सिर्फ अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ही लाभ की स्थिति में रहीं।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Global Health, Century Plyboards (India), HPCL, Vinati Organics, Sammaan Capital, Aavas Financiers और Apollo Hospitals Enterprise शामिल हैं। 103 से ज्यादा शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Newgen Software Technologies, Dixon Technologies, Zomato, Kaynes Technology India, MCX India, India Cements और Kalyan Jewellers India के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।