बाजार की नजर अब बजट पर है। उम्मीद ये की जा रही है बजट में कैपेक्स बढ़ सकता है,जिसका फायदा सीमेंट सेक्टर को भी होगा। तीसरी तिमाही के नतीजों को लेकर भी सीमेंट सेक्टर फोकस में है। इस स्पेस की उम्मीदों पर B&K सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट के मुताबिक चौथी तिमाही में हाउसिंग एंड इंफ्रा से सीमेंट वॉल्यूम ग्रोथ को बूस्ट मिल सकता है। आइए इस रिपोर्ट पर डालते हैं एक नजर।
तीसरी तिमाही में सीमेंट सेक्टर से उम्मीदें- B&K Sec
B&K सिक्योरिटीज का कहना है कि सीमेंट सेक्टर में ग्रोथ की रफ्तार जारी रह सकती है। मॉनसून और चुनाव से वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में मांग कमजोर रही। तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 4-5 फीसदी की ग्रोथ रही। दक्षिण और पश्चिम भारत में बेहतर वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिली है। उत्तर भारत में वॉल्यूम ग्रोथ में सुस्ती रही है। चौथी तिमाही में हाउसिंग और इंफ्रा से 6-7 फीसदी वॉल्यूम ग्रोथ बूस्ट संभव है। हाउसिंग और सरकारी प्रोजेक्ट से वॉल्यूम ग्रोथ को सपोर्ट मिलना संभव है। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कीमतों में 5-7 रुपए प्रति बोरी की बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर-जनवरी में सीमेंट में कीमतों में रिकवरी हुई है।
सीमेंट सेक्टर का आउटलुक : B&K की रिपोर्ट
B&K की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमेंट सेक्टर में वित्त वर्ष 2025 में स्टेबल प्राइसिंग की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 से सीमेंट कीमतें बढ़ सकती हैं। इंडस्ट्री में कंसॉलिडेशन और सरकारी प्रोजेक्ट में तेजी से आगे सीमेंट की कीमतों में बढ़त हो सकती है। B&K सिक्योरिटीज का कहना है कि पश्चिमी इलाके में 5-6 साल में अल्ट्राटेक और अंबुजा का 50-60 फीसदी मार्केट शेयर संभव है। सीमेंट सेक्टर पर B&K की राय है कि अर्बन मार्केट में 20 सीमेंट ब्रांड पर कम फोकस है। ग्रामीण मार्केट में प्रीमियम सीमेंट पर ज्यादा जोर है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।