Budget 2025 : बजट आने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में हर किसी के दिल में है कि बजट में किन शेयरों पर दांव लगाया जाए। CNBC आवाज़ आपकी ये मुश्किल हल करेगा। इसके लिए हम लेकर आए हैं बजट बोनांजा शेयर। इसमें हमार एक्सपर्ट रोज आपको देंगे शानदार कॉल जो बजट से पहले और बाद में धमाल दिखा सकती है। आज के बजट बोनांजा शेयर बताने को लिए हमारे साथ हैं prakashgaba.com के प्रकाश गाबा और मार्केट एक्सपर्ट नरेंद्र सोलंकी।
प्रकाश गाबा का कहना है कि उनके बजट के नजरिए से गोदरेज कंज्यूमर का शेयर बहुत अच्छा लग रहा है। ये शेयर करीब 5 महीने से स्विंग टॉप टू स्विंग लो बना हुआ है। इस स्टॉक में बाउंस के लिए अच्छी जगह दिख रही है। यह काफी सेफ स्टॉक हैं। ये स्टॉक अभी 1170 रुपए के आसपास दिख रहा है। स्टॉक में 1120 रुपए का स्टॉप लॉस लगाएं। ये शेयर 1400 रुपए तक जाता दिख सकता है। ध्यान रखें की ये बजट के नजरिए से एक टेक्निकल कॉल है।
मार्केट दिग्गज नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि बजट के पहले रेलवे और डिफेंस जैसे हाई बीटा सेक्टर चर्चा में रहेंगे। लेकिन सेफ दांव खेलने के लिए नजरिए से सरकार के रूरल फोकस वाले थीम पर नजर रखने की सलाह होगी। इस बीच 8वां वेतन आयोग भी लागू होने वाला है। इसका सबसे ज्यादा फायदा खपत वाले सेक्टर हो ही होगा। इसको ध्यान में रखते हुए नरेंद्र सोलंकी की आईटीसी पर दांव लगाने की सलाह है। उनका कहना है कि ये शेयर जल्दी ही हमें 560 रुपए का स्तर छूते नजर आ सकता है। फिलहाल अभी ये शेयर 440 रुपए के आसपास दिख रहा है। ध्यान रखें कि यह एक फंडामेंटल कॉल है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।