Motilal Oswal Top 5 Fundamental Stocks: भारतीय शेयर बाजारों पर ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स का लगातार असर देखने को मिल रहा है। बजट से पहले बाजार में भारी उतार-चढ़ाव है। मंगलवार (21 जनवरी) के कारोबार में बाजार में काफी तेज उठापटक रही। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई, फिर बाजार पूरी तरह रिकवर हो गया, उसके बाद फिर लुढ़क गया। बजट से पहले बाजार में किसी तरह की रैली भी नहीं देखने को मिल रही है।
बाजार में जारी इस वॉलेटिलिटी के बीच लंबी अवधि के लिए मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स पर दांव लगाना अच्छा मुनाफा करा सकता है। ब्रोकरेज रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को अपने फंडामेंटल पिक में चुना है। इन शेयरों में LTIM, Max Healthcare, ICICI Bank, BEL, Anant Raj शामिल हैं। इन स्टॉक्स में अगले एक साल यानी अगले बजट तक करीब 37 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Anant Raj
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Anant Raj पर BUY की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1100 रुपये दिया है। 20 जनवरी 2025 को स्टॉक का भाव 919 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है। बीते एक साल में इस शेयर का 175 फीसदी रिटर्न है।
BEL
ब्रोकरेज फर्म ने BEL पर BUY की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 360 रुपये दिया है। 20 जनवरी 2025 को स्टॉक का भाव 285 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 26 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है। बीते एक साल में इस शेयर का 50 फीसदी रिटर्न है।
Max Healthcare
ब्रोकरेज ने Max Healthcare पर BUY की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1380 रुपये दिया है। 20 जनवरी 2025 को स्टॉक का भाव 1065 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 30 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है। बीते एक साल में इस शेयर का 40 फीसदी रिटर्न है।
ICICI Bank
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank पर BUY की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1550 रुपये दिया है। 20 जनवरी 2025 को स्टॉक का भाव 1233 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 26 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है। बीते एक साल में इस शेयर का 16 फीसदी रिटर्न है।
LTIM
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने LTIM पर BUY की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 8000 रुपये दिया है। 20 जनवरी 2025 को स्टॉक का भाव 5825 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 37 फीसदी का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है। बीते एक साल में इस शेयर का 3 फीसदी रिटर्न है।
बाजार में भारी उठापटक
वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (21 जनवरी) को भारी उतार-चढ़ाव है। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक गिरकर वापस लाल निशान में चला गया। निफ्टी भी वापसी करने के बाद 200 से ज्यादा अंक टूट गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतरपड़ोसी देशों पर हायर ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद बाजार में भारी अस्थिरता आई। उन्होंने सोमवार को पदभार संभालने के तुरंत बाद कहा कि उनका प्रशासन 1 फरवरी से जल्द ही मैक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार (21 जनवरी) को लगभग 200 अंक चढ़कर 77,261 पर खुला। थोड़ी देर बाद में यह लाल निशान में फिसल गया था। दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 854.86 अंक या 1.11% गिरकर 76,218.58 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ खुला था। हालांकि, बाद में यह भी लाल निशान में फिसल गया। दोपहर 12:30 बजे निफ्टी 226.60 अंक या 0.97% की बड़ी गिरावट लेकर 23,118 पर ट्रेड कर रहा था।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)