Sunteck Realty Share Price: घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव है। इस दबाव के बीच रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सनटेक रियल्टी के शेयर रॉकेट की स्पीड से 11 फीसदी से अधिक ऊपर उछल गए। लग्जरी रियल एस्टेट डेवलपर सनटेक के शेयरों में यह तेजी दिसंबर 2024 तिमाही के शानदार नतीजे पर आई है। फिलहाल बीएसई पर यह 5.18 फीसदी की बढ़त के साथ 516.50 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 11.19 फीसदी के उछाल के साथ 546.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 6 गुना से अधिक और रेवेन्यू 3 गुना से अधिक बढ़ गया।
Sunteck Realty Q3 Result की खास बातें
दिसंबर 2024 तिमाही में सनटेक रियल्टी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 281 फीसदी उछलकर ₹162 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ईबीआईटीडीए भी (-) 15 करोड़ से उबरकर 48 करोड़ पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन भी तेजी से सुधरकर 30 फीसदी पर पहुंच गया। शुद्ध मुनाफा 537 फीसदी उछलकर 43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 में यह 10 करोड़ रुपये के नेट लॉस में थी। प्री-सेल्स सालाना आधार पर 40 फीसदी उछलकर ₹635 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन कलेक्शंस इस दौरान ₹438 करोड़ से गिरकर ₹336 करोड़ पर आ गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
सनटेक रियल्टी के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 20 मार्च 2024 को यह 379.90 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 4 महीने में यह करीब 84 फीसदी उछलकर 16 जुलाई 2024 को 698.35 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 26 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।