Gold Price Today: अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप की ताजपोशी और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के बीच सोने-चांदी में मजबूती दिखाई दे रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तो बुलियंस मजबूत हैं ही, घरेलू वायदा बाजार में भी तेजी है. मंगलवार (21 जनवरी) को MCX पर सोने में 300 रुपये से ज्यादा की तेजी दिखी और ये 78,900 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था. चांदी में 700 रुपये की मजबूती आई थी और ये 92,140 रुपये के पास चल रहा था. ग्लोबल मार्केट में सोना $2740 के पास था. वहीं चांदी $31 के ऊपर सस्टेन कर रही थी. पिछले 1 महीने में सोने में करीब 4% का रिटर्न मिल चुका है.
पिछले महीने 21 दिसंबर के आसपास सोना 76,420 के आसपास चल रहा है और अभी जनवरी में सोना 79,226 का लेवल छू चुका है.