Market overview : बाजार आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी 65.95 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 23400 के पार नजर आ रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो भारतीय इक्विटी बाजार ने सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की थी। बेंचमार्क इंडेक्सों ने कल पिछले कारोबारी सत्र की सारी गिरावट की भरपाई कर ली। फाइनेंशियल पावर और टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 454.11 अंक या 0.59 फीसदी बढ़कर 77,073.44 पर और निफ्टी 141.55 अंक या 0.61 फीसदी बढ़कर 23,344.75 पर बंद हुआ था।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
GIFT निफ्टी में तेजी देखी जा रही है,ये ब्रॉडर मार्केट के लिए एक अच्छा संकेत है। फिलहाल गिफ्ट-निफ्टी 144 अंक यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 23,381.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
डॉलर इंडेक्स
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर इंडेक्स 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 108.50 पर कारोबार कर रहा था।
US बॉन्ड यील्ड
अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी 171 आधार अंकों की गिरावट के साथ 4.54 पर और 2-ईयर ट्रेजरी 119 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4.24 पर आ गई है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। निक्केई 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की कमजोरी दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.51 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंगसेंग 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कोस्पी में भी 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 3,244.38 के स्तर पर दिख रहा है।
मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के अवकाश के कारण अमेरिकी बाजार बंद थे।
FII और DII फंड फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 20 जनवरी को 4,336 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 4,322 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।