Stock Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों के लिए मंगलवार (21 जनवरी) को स्थिर संकेत आ रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी में हल्की तेजी थी और इंडेक्स 23,423 के आसपास चल रहा था. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी के अच्छी बढ़त के साथ खुलने के संकेत मिल रहे थे. आज ग्लोबल बाजारों में थोड़ी सुस्ती थी.
कल अमेरिकी बाजारों में छुट्टी के बाद आज डाओ फ्यूचर्स सुस्त था. कल डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उन्होंने शपथग्रहण पर अपने पहले संबोधन में कहा कि अमेरिका का नया स्वर्णिम काल शुरू हो रहा है. उन्होंने सख्त इमिग्रेशन पॉलिसी, ऊंचे टैरिफ और महंगाई कम करने का वादा दोहराया. एशियाई बाजारों में निक्केई भी फ्लैट था.
कमोडिटी और करेंसी मार्केट अपडेट
कमोडिटी और करेंसी बाजार की बात करें तो डॉलर इंडेक्स एक परसेंट गिरकर 2 हफ्ते में पहली बार 108 के नीचे आ गया है. ट्रंप के कुर्सी संभालते ही टैरिफ पर कोई बड़ा फैसला नहीं आने से दबाव बना है. प्रोडक्शन बढ़ाने पर ट्रंप के फोकस से कच्चा तेल डेढ़ परसेंट गिरकर 80 डॉलर के नीचे आ गया है. सोना 2735 डॉलर के पास सपाट तो चांदी एक परसेंट चढ़कर 31 डॉलर के ऊपर कायम है. घरेलू बाजार में सोना 500 रुपए गिरकर 78550 पर तो चांदी 100 रुपए गिरकर 91400 के पास बंद हुई थी.
घरेलू फंड्स ने लगातार 24वें दिन खरीदारी के साथ FIIs को कड़ी टक्कर दी. कल FIIs ने कैश में 4300 करोड़ समेत नेट 4000 करोड़ की बिकवाली की तो घरेलू फंड्स ने 4300 करोड़ के शेयर खरीदे.
Q3 Results Updates
सोमवार को Dixon Tech ने अच्छे नतीजे पेश किए. Oberoi Realty अनुमान के मुताबिक तो MCX मिला-जुला था. L&T Finance के नतीजे कमजोर रहे. आज F&O में ICICI Pru, IndiaMART, Dalmia Bharat और KEI Industries के नतीजे जारी होंगे.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डॉनल्ड ट्रंप
डॉलर इंडेक्स 2 हफ्ते में पहली बार 108 के नीचे
कच्चा तेल $80 के नीचे तक फिसला
नतीजे: Dixon Tech दमदार, L&T Fin कमजोर
वायदा में ICICI Pru, IndiaMART समेत 4 नतीजे आएंगे
DIIs की लगातार 24वें दिन खरीदारी, FIIs की बिकवाली