Stock Market Update: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार (21 जनवरी) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ खुले।
एशिया-पैसिफिक मार्केट्स ने आज, 21 जनवरी, को मजबूती के साथ शुरुआत की। निवेशकों ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन भाषण का आकलन किया। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.52% ऊपर रहा, जबकि साउथ कोरिया का कोस्पी 0.97% की बढ़त के साथ खुला। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 1.2% चढ़ा।
हांगकांग के हैंगसेंग फ्यूचर्स ने 20,278 पर ट्रेड किया, जो पिछले क्लोज 19,925.81 के मुकाबले मजबूत शुरुआत का संकेत देता है।
Martin Luther King Jr की पब्लिक हॉलीडे के चलते सोमवार को US Markets बंद रहे। हालांकि, मंगलवार सुबह S&P 500 Futures में 0.5% की बढ़त दर्ज की गई। इसी तरह, Nasdaq 100 Futures में 0.6% और Dow Jones Industrial Average Futures में 0.5% की तेजी देखने को मिली।
भारतीय बाजार में सोमवार को तेजी देखने को मिली। BSE Sensex 454 अंकों या 0.59% की बढ़त के साथ 77,073.44 पर बंद हुआ। वहीं, NSE Nifty50 ने 141 अंकों या 0.61% की बढ़त के साथ 23,344.75 पर दिन का कारोबार खत्म किया।
Q3 नतीजे-
आज Q3FY25 के नतीजे जारी करने वाली 32 कंपनियों में शामिल हैं: आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, सायंट डीएलएम, डालमिया भारत, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, IndiaMART InterMESH, इंडोको रेमेडीज, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, रॉसारी बायोटेक, तनला प्लेटफॉर्म्स, टाटा टेक्नोलॉजी और यूको बैंक।
इसके साथ ही, जोमैटो, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, एमसीएक्स, ओबेरॉय रियल्टी, जे एंड के बैंक और आईडीबीआई बैंक के Q3 नतीजों पर भी इन्वेस्टर्स की नजर रहेगी। ये नतीजे सोमवार को मार्केट बंद होने के बाद आए थे।
IPOs Today:
स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स IPO का अलॉटमेंट आज फाइनल होगा। 199 करोड़ रुपये का यह IPO 188.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें रिटेल कैटेगरी में 96.81 गुना, क्यूआईबी में 172.93 गुना और एनआईआई में 422.35 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ।
SME कैटेगरी में, लैंडमार्क इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स IPO का अलॉटमेंट आज फाइनल होगा। इसके अलावा, EMA पार्टनर्स IPO का सब्सक्रिप्शन आज बंद होगा, जबकि कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक IPO का सब्सक्रिप्शन आज दूसरे दिन में प्रवेश करेगा।