Oberoi Realty Q3 Results, Dividend: रियल एस्टेट दिग्गज ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में रियल्टी कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी हुई है. नतीजे के साथ कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) का तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने 20% तीसरे अंतरिम (Interim Dividend) का ऐलान किया है. सोमवार (20 जनवरी) को शेयर 2001.50 रुपये पर बंद हुआ.
Oberoi Realty Q3 Results: मुनाफा 72% बढ़ा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की तीसरी तिमाही में Oberoi Realty का नेट प्रॉफिट 71.7% बढ़कर 618.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 360.2 करोड़ रुपये था. वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी का आय 34% बढ़कर ₹1,411 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इस तिमाही में ₹1,053.7 करोड़ रुपये थी.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रियल एस्टेट का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 68% चढ़कर ₹856 करोड़ हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में यह ₹509.5 करोड़ था. सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में मार्जिन 48.4% से बढ़कर 60.7% हो गई.
Oberoi Realty Dividend: 20% अंतरिम डिविडेंड का तोहफा
दिसंबर तिमाही के नतीजे के साथ ओबेरॉय रियल्टी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 2 रुपये (20%) प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 जनवरी 2025 तय की है और अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 10 फरवरी 2025 से किया जाएगा.
Oberoi Realty Share: सालभर में 33% रिटर्न
रियल्टी स्टॉक का 52 वीक हाई 2,349.80 रुपये और 52 वीक लो 1,268 रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में शेयर 20% और पिछले एक साल में 33% चढ़ चुका है. वहीं, बीते 2 साल में शेयर ने 140% का बंपर रिटर्न दिया है.