Union Bank of India result: सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी से मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 18.36 प्रतिशत बढ़कर 3,328 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बताया कि फंसे हुए कर्ज के लिए कम प्रावधान के चलते उसका मुनाफा बढ़ा। एडवांस में 11.7 प्रतिशत की वृद्धि से मुख्य शुद्ध ब्याज आय 14.38 प्रतिशत बढ़कर 9,437 करोड़ रुपये हो गई और शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 3.10 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 2.97 प्रतिशत था।
जमा और ऋण वृद्धि
बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए मणिमेखलाई ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान ऋण वृद्धि 11-13 प्रतिशत और जमा वृद्धि 9-11 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। फंसे हुए कर्ज के लिए कुल प्रावधान सालाना आधार पर 4,041 करोड़ रुपये से घटकर 3,222 करोड़ रुपये हो गया।
डिविडेंड का ऐलान
इस सरकारी बैंक यानी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसके तहत 31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के लिए ₹3.60 प्रति इक्विटी शेयर या 36% के डिविडेंड की सिफारिश की है।
175 रुपये तक जा सकता है शेयर
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर की बात करें तो 142 रुपये कीमत है। इस शेयर ने अप्रैल 2024 में 163.15 रुपये के हाई को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। बता दें कि जून 2023 में शेयर 68 रुपये पर था, जो 52 हफ्ते का लो है। बैंक के मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1,08,435.37 करोड़ रुपये है।
घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने करीब दो महीने पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 175 रुपये टच किया था। ब्रोकरेज ने शेयर को खरीदने की सलाह दी थी। हालांकि, अब तक शेयर इस स्तर को नहीं टच कर सका है।