IDBI Bank Q3 results: प्राइवेट सेक्टर लेंडर आईडीबीआई बैंक ने आज 20 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1908.27 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल की दिसंबर तिमाही में बैंक ने 1458.18 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। बैंक के शेयरों में आज 2.46 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 86.12 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। बैंक ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
आईडीबीआई बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की कुल आय एक साल पहले की समान तिमाही के 7514.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 8564.92 करोड़ रुपये हो गई।