Stock Market News: पेनी स्टॉक आशीर्वाद कैपिटल (Ashirwad Capital Ltd) ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया जाएगा। कंपनी के शेयरों की कीमत इस समय 10 रुपये से भी कम है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस पेनी स्टॉक के विषय में
किस दिन है रिकॉर्ड डेट (Ashirwad Capital Ltd Record Date)
आशीर्वाद कैपिटल ने 10 मई को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा था कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी ने इस बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 19 जून 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी योग्य बोनस शेयर के लिए कंपनी इस दिन योग्य निवेशकों को छांटेगी। बता दें, कंपनी ने कहा है कि आने वाली 14 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एजीएम होगी।
आशीर्वाद कैपिटल पहली बार निवेशकों के बीच बोनस शेयर देने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने सिर्फ डिविडेंड ही दिया है। कंपनी ने पहली 2015 में डिविडेंड दिया था। वहीं, आखिरी बार 2019 में डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
आशीर्वाद कैपिटल के शेयरों में शुक्रवार को अपर सर्किट लगा था। 2 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 6.13 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में 6 मई से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। इस तेज उछाल के बाद भी कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई 8.24 रुपये के लेवल से अभी दूर हैं। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 3.27 रुपये प्रति शेयर है।
पिछले 6 महीने के दौरान इस पेनी स्टॉक की कीमतों में 57.2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, trendlyne के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों में पिछले 3 महीने में 2.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।