Wipro Share Price: मजबूत विदेशी संकेतों के दम पर भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार (20 जनवरी) को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बाजार की इस तेजी में आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) का शेयर शुरुआती सेशन में ही 8.5 फीसदी उछल गया। तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजों के बाद विप्रो में यह तेजी का मोमेंटम देखने को मिला। कंपनी ने बीते शुक्रवार को नतीजे जारी किए थे। कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.5 फीसदी (QoQ) बढ़ा है। रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने विप्रो पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है। सालभर में इस स्टॉक ने 26 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
Wipro: क्या रखें स्ट्रैटजी, कितना है टारगेट
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने विप्रो पर खरीदारी की सलाह दी है। टारगेट 350 रुपये रखा है। शुक्रवार, 17 जनवरी को शेयर 282 पर बंद हुआ था। ब्रोकरेज का कहना हैकि रिजल्टी ठीकठाक रहे। आगे अपग्रेड की संभावना है। चौथी तिमाही (Q4FY25) के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस -1% से 1% QoQ CC सॉफ्ट है लेकिन अनुमानों के मुताबिक है।
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने विप्रो पर होल्ड की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट 315 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि मामूली वृद्धि के बीच मार्जिन की परफॉर्मेंस से पॉजिटिव सेंटीमेंट बना है।
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ‘न्यूट्रल’ रेटिंग के साथ विप्रो पर 290 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि छोटे-मोटे सरप्राइस के साथ नतीजे स्टेबल रहे हैं। दमदार मार्जिन रहा लेकिन 4Q गाइडेंस बहुत उत्साहजनक नहीं है।
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY24-27E के दौरान IT सर्विसेज रेवेन्यू करीब 3.1% CAGR रहेगा। FY25 में 17% ऑपरेटिंग मार्जिन रह सकता है, जोकि FY24-27E में INR PAT में 7.5% CAGR में तब्दील हो जाएगा। ब्रोकरेज ने मार्जिन बीट को ध्यान में रखते हुए FY25E EPS को करीब 5% तक बढ़ा दिया है और FY26E/FY27E EPS को 3Q प्रिंट के बाद मोटे तौर पर अपरिवर्तित रखा है।
HDFC Securities ने विप्रो पर REDUCE की रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 290 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि तीसरी तिमाही के नतीजे बेहतर हैं लेकिन अभी भी यह पर्याप्त नहीं है।
सेंट्रम (Centrum) ने भी REDUCE रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट 291 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि तीसरी तिमाही में मार्जिन परफॉर्मेंस दमदार रही लेकिन चौथी तिमाही (Q4FY25) के लिए गाइडेंस सुस्त है।
Wipro: कैसे रहे Q3 नतीजे
विप्रो का तीसरी तिमाही (Q3FY25) में रेवेन्यू ₹22,319 करोड़ रहा, जो पिछले तिमाही के मुकाबले लगभग स्थिर है। यह आंकड़ा ब्लूमबर्ग के 22,218 करोड़ रुपये के अनुमान के करीब है। तिमाही आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट 4.5% बढ़कर 3,367 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 24.5% बढ़ा है।
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का EBIT (कमाई से पहले का लाभ) 5% बढ़कर 3,863 करोड़ रुपये हो गया। EBIT मार्जिन 17.3% पर रहा। विप्रो ने अपने शेयरहोल्डर्स को 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
Wipro: कैसी है शेयर की चाल
विप्रो के शेयर में सोमवार को मजबूत शुरुआत हुई। बाजार खुलते ही शेयर 8.5 फीसदी तक उछल गया। स्टॉक ने एक साल में अबतक 26 फीसदी के आसपास रिटर्न दिया है। जबकि 6 महीने में 8 फीसदी के आसपास की तेजी है। यह दिग्गज आईटी शेयर लंबे समय से एक रेंज में ट्रेड कर रहा है और बड़े ब्रेकआउट का इंतजार कर रहा है। पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने शेयरधारकों को 1:1 पर बोनस शेयर दिया था। BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 319.95 और लो 208 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3.15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।
बता दें, भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty50 ने सोमवार को मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच मजबूती के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में BSE Sensex 359.20 अंकों की बढ़त के साथ 76,978.53 पर खुला। वहीं, Nifty50 87.20 अंकों की तेजी के साथ 23,290.40 के स्तर पर दिन के कारोबार शुरू हुआ।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)