Stock Markets today: घरेलू शेयर बाजारों के लिए सोमवार (20 जनवरी) को मिले-जुले संकेत हैं. गिफ्ट निफ्टी 25 अंकों की हल्की बढ़त लेकर 23,293 के आसपास ट्रेड कर रहा था. प्री-ओपनिंग में बढ़त के साथ ओपनिंग के संकेत मिल रहे थे. अमेरिकी वायदा बाजारों में हल्की गिरावट थी. वैसे आज अमेरिका में स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे. आज डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना है. वो दूसरी बार सत्ता संभालने जा रहे हैं, इसपर सभी की निगाहें होंगी. शुक्रवार को डाओ करीब साढ़े तीन सौ अंक चढ़ा तो 2 दिन गिरने के बाद नैस्डैक में 300 का उछाल आया था. आज सुबह निक्केई करीब 500 अंक उछला था.
शुक्रवार की गिरावट में FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर करीब 6600 करोड़ की बिकवाली की थी. तो घरेलू फंड्स ने लगातार 23वें दिन खरीदारी में 2500 करोड़ से ज्यादा के शेयर खरीदे थे.
आज कहां होगी नजर?
आज टेलीकॉम शेयरों पर नजर होगी. टेलीकॉम कंपनियों को AGR बकाए में एक लाख करोड़ रुपए की बड़ी राहत मिल सकती है. आधा ब्याज और पूरी पेनल्टी माफ करने पर सरकार विचार कर रही है. शुक्रवार को Wipro और ICICI Lombard ने शानदार नतीजे पेश किए थे. वहीं, Kotak Bank, Tech Mahindra, Indian Hotels और Jio Financial का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा और RBL Bank के नतीजे बेहद खराब रहे. आज MCX, Paytm, L&T Fin, Dixon और Zomato समेत F&O वाली 9 कंपनियां नतीजे पेश करेंगी.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- ट्रंप लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ
-
- डाओ 334 अंक, नैस्डैक 291 अंक उछला
-
- टेलीकॉम AGR बकाए में राहत देने पर विचार
-
- Wipro, Kotak, Tech Mah, ICICI Lom के नतीजे अच्छे
-
- MCX, Paytm, Zomato समेत वायदा के 9 नतीजे आएंगे
-
- FIIs की `6569 Cr की बिकवाली, DIIs 23 दिनों से खरीदार