Market Cap: पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 759.58 अंक या 0.98% नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 228.3 अंक या 0.97% टूटा. बाजार में गिरावट से सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 के मार्केट कैप में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1.71 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान आईटी सेक्टर की कंपनियों इन्फोसिस (Infosys) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ.
टॉप 10 कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) और आईटीसी (ITC) के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 1,71,680.42 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बाजार हैसियत बढ़ गई.
इंफोसिस टॉप लूजर
बीते हफ्ते में इन्फोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 62,948.4 करोड़ रुपये घटकर 7,53,678.38 करोड़ रुपये रहा गया. सबसे अधिक नुकसान इन्फोसिस को ही हुआ. तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद मुनाफावसूली के बीच शुक्रवार को इन्फोसिस के शेयर में करीब 5.77% की गिरावट आई.
टीसीएस (TCS) का मार्केट कैप 50,598.95 करोड़ रुपये घटकर 14,92,714.37 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मूल्यांकन 20,605.92 करोड़ रुपये घटकर 5,53,152.52 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मूल्यांकन 16,005.84 करोड़ रुपये घटकर 8,65,495.17 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बाजार हैसियत 15,640.8 करोड़ रुपये घटकर 12,51,799.81 करोड़ रुपये रह गई. आईटीसी (ITC) के मूल्यांकन में 5,880.51 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,50,702.93 करोड़ रुपये रह गया.
इस कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मूल्यांकन 79,773.34 करोड़ रुपये बढ़कर 17,60,967.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत 18,697.08 करोड़ रुपये बढ़कर 6,81,930.22 करोड़ रुपये हो गई. एलआईसी (LIC) ने हफ्ते के दौरान 9,993.5 करोड़ रुपये जोड़े और इसका बाजार मूल्यांकन 5,40,724.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप 7,080.98 करोड़ रुपये बढ़कर 9,27,014.97 करोड़ रुपये हो गया.
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा.