Multibagger Stocks: पीसीबीएल के शेयर पिछले साल सितंबर के आखिरी में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे लेकिन उसके बाद से यह काफी नीचे आ चुका है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक जिस तरह से कंपनी लगातार विस्तार कर रही है और कॉस्ट कंट्रोल कर रही है, उससे इसके कारोबार में अच्छी तेजी दिख सकती है। ऐसे में इस गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देखना चाहिए। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह करीब 29 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। शुक्रवार 17 जनवरी को एनएसई पर यह 358.40 रुपये पर बंद हुआ था। खास बात ये है कि लॉन्ग टर्म में यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है और 11 साल से थोड़े ही अधिक समय में इसने 1 लाख रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है।
PCBL ने 11 साल में बना दिया करोड़पति
पीसीबीएल के शेयर 11 अक्टूबर 2013 को महज 3.50 रुपये के भाव पर मिल रहे थे। अब यह 358.40 रुपये पर है यानी कि 11 साल से थोड़े ही अधिक समय में एक लाख रुपये का निवेश एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। ऐसा नहीं है कि इसने सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है बल्कि शॉर्ट टर्म में भी शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 4 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 209.00 रुपये पर था। इस लेवल से 4 ही महीने में यह करीब 180 फीसदी उछलकर 30 सितंबर 2024 को 584.40 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की इस तेजी पर यहीं ब्रेक लग गया और इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह करीब 39 फीसदी डाउनसाइड है।
अब आगे ये है रुझान
पीसीबीएल आरपी संजीव गोएनका ग्रुप की कंपनी है। कॉर्बन ब्लैक (रबर ब्लैक और स्पेशल्टी ब्लैक) बनाने के मामले में यह देश की सबसे बड़ी और दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी है। जनवरी 2024 में एक्वाफार्म केमिकल्स के अधिग्रहण के साथ ही कंपनी ने फॉस्पोनेट्स, पॉलीमर्स और ग्रीन कीलेट्स के केमिकल सेगमेंट में एंट्री मारी। इसके अलावा किंडिया के साथ इसने ज्वाइंट वेंचर बनाया है जो लीथियम ऑयन के लिए नैनो-सिलिकॉन प्रोडक्ट्स बनाएगी और इसकी बिक्री वित्त वर्ष 2027/वित्त वर्ष 2028 में शुरू होने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म मिनर्वा कैपिटर रिसर्च सॉल्यूशंस का कहना है कि कंपनी लगातार अपना विस्तार कर रही है। इसकी कारोबारी क्षमता को देखते हुए ब्रोकरेज ने सेल्स और मार्जिन को लेकर पॉजिटिव उम्मीद जताई है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसे 462 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।