Dividend Stocks: डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। बुलेट बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स1 लिमिटेड (Eicher Motors Ltd) ने 5100 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में
हर शेयर पर 51 रुपये का फायदा
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 5100 प्रतिशत का डिविडेंड मिलेगा। यानी योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 51 रुपये का फायदा होगा। कंपनी की तरफ से डिविडेंड का भुगतान 42वीं एजीएम के बाद निवेशकों को होगा।
कंपनी को 1000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रॉफिट
कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनी ने अपनी तिमाही नतीजों का भी ऐलान किया है। कंपनी को जनवरी से मार्च 2024 के दौरान कुल 1070.45 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 18.2 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 905.58 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा
शुक्रवार को आयशर मोटर्स लिमिटेड के शेयरों का भाव 1.98 प्रतिशत की तेजी के बाद 4657.65 रुपये था। बीते एक साल के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 36 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 8 प्रतिशत लाभ मिल चुका है।
कंपनी का 52 वीक हाई 4708.70 रुपये और 52 वीक लो लेवल 3159.20 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 1,27,529.08 करोड़ रुपये का है।
शेयर बाजार में आयशर लिमिटेड आखिरी बार पिछले साल अगस्त के महीने में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 37 रुपये का डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)