Tata Group Indian Hotels Q3 Results: टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी लि. (IHCL) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में (Q3 Results) में टाटा ग्रुप की कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को शेयर 0.26 फीसदी बढ़कर 813.80 रुपये पर बंद हुआ है.
Indian Hotels Q3 Results: 29% बढ़ा मुनाफा
इंडियन होटल्स (Indian Hotels) नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 29% बढ़कर 582.32 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह मुनाफा 451.95 करोड़ रुपये था. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की कुल आय दिसंबर तिमाही में 29% बढ़कर 2,592 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्तवर्ष 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,003.64 करोड़ रुपये थी.
इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत चटवाल ने मजबूत तिमाही प्रदर्शन का श्रेय हवाई और संस्थागत खानपान व्यवसाय के एकीकरण को दिया. उन्होंने कहा, तीसरी तिमाही भी लगातार 11 तिमाहियों के रिकॉर्ड प्रदर्शन वाली तिमाहियों का हिस्सा है, जिसमें होटल सेगमेंट ने 16% की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है. आईएचसीएल के पास 360 होटल है, जिसमें 13 देशों में और 150 से अधिक स्थानों पर वैश्विक स्तर पर 123 प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.
Indian Hotels Share Price: 2 साल में 160% से ज्यादा रिटर्न
टाटा ग्रुप के इंडियन होटल्स के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो 3 महीने में शेयर 18% और बीते 6 महीने में 38% से ज्यादा बढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर ने 76% और बीते 2 वर्ष में 163% का रिटर्न दिया है. पिछले 3 साल में शेयर का रिटर्न 290% और 5 साल में करीब 480% रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 894.15 रुपये और 52 वीक लो 450.55 रुपये है.