Havells share : तीसरी तिमाही में हैवेल्स के नतीजे कमजोर रहे हैं। मुनाफे में 3 फीसदी की कमी आई है। मार्जिन भी एक फीसदी घटा है। हालांकि रेवेन्यू में करीब 11 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई है। इन नतीजों के बाद भी आज इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 31.75 रुपए याना 2.04 फीसदी की बढ़त के साथ 1590 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका अब तक का दिन का हाई 1,616.25 रुपए और दिन का लो 1,534 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,106 रुपए है। कंपनी ने 4 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है।
इन नतीजे और फ्यूचर ग्रोथ आउटलुक पर चर्चा कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल राय गुप्ता ने कहा कि वायर को छोड़ दे तो 14-15 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। तीसरी तिमाही की ग्रोथ ठीक रही है। कंज्यूमर सेंटिमेंट में सुधार के संकेत हैं। LLOYD का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक रहा है। LLOYD का मार्केट शेयर बढ़ रहा है। LLOYD की ग्रोथ को लेकर पूरी तरह से भरोसा है।
नतीजों पर हैवेल्स के मैनेजमेंट ने आगे कहा कि आगे वॉल्यूम ग्रोथ अच्छी रहने की पूरी उम्मीद है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में आगे ग्रोथ की उम्मीद है। कंज्यूमर सेंटिमेंट में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। मार्जिन को लेकर कोई चिंता नहीं है। आगे मार्जिन में सुधार दिखेंगे।
Havells पर ब्रोकरेज का नजरिया भी बुलिश है। CLSA का कहना है कि तीसरी तिमाही में Havells का EBITDA अनुमान से कम रहा है। तीसरी तिमाही में रंपनी का रेवेन्यू उम्मीद के मुताबिक रहा है। इलेक्ट्रिक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। मैनेजमेंट के मुताबिक कंज्यूमर डिमांड में सुधार देखने को मिल रहा है। कंपनी के केबल कारोबार पर इंवेंटरी डी-स्टॉकिंग का असर दिखा है। अपने इस विश्लेषण के आधार पर CLSA ने हैवेल्स इंडिया को ‘Outperform’ रेटिंग देते हुए 2,120 रुपए प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।