Market Strategy : बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा आज खुलते ही बाजार 4 बड़े नतीजों पर रिएक्शन देगा। रिलायंस निचले स्तरों से चला है लेकिन फिर भी 4-5% की रैली की जगह है। इंफोसिस के नतीजे ठीक-ठाक, लेकिन ADR 6% नीचे है। इंफोसिस की कमेंट्री उतनी मजबूत नहीं है। इसके अलावा इंफोसिस की वैल्यूएशन अब TCS से ज्यादा है, अपसाइड सीमित है। एक्सिस बैंक के मामले में नतीजों से ज्यादा पोजीशनिंग महत्वपूर्ण है। पूरे गांव को पता था कि एक्सिस बैंक के नतीजे इस तिमाही में कमजोर होंगे। लेकिन एक्सिस बैंक 52 हफ्ते के लो के करीब, वैल्युएशंस काफी आकर्षक है।
एक्सिस के मामले में ‘लकीर के फकीर’ वाला एनालिसिस नहीं चलेगा। हैवल्स के नतीजे मुझे अच्छे लगे, खासकर पोजीशनिंग के कारण है। हैवल्स पहले ही 7% नीचे है और ज्यादातर सेगमेंट्स में नतीजे अच्छे हैं। अब बात हो निफ्टी की तो शायद हम कल के लो के नीचे खुलें। अगर 23,134-23,146 के नीचे गए तो यह काउंटर ट्रेंड रैली खत्म हो जाएगी।
बाजार: अब क्या है ट्रेंड?
अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार का बड़ा ट्रेंड अब भी कुल मिलाकर निगेटिव है। बड़े ट्रेंड को बदलने के लिए 23,650 के ऊपर बंद होना जरूरी है। इस समय बाजार में एक काउंटर ट्रेंड रैली है। अभी इस रैली को इसी तरह से approach करिए। इस रैली में फंसने की गलती नहीं करनी है। इस रैली में जितना हो सके, फंसी हुई पोजीशन से निकलें। खास तौर से वो शेयर जहां आप गलती से हाई में फंसे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी 23,650 के कुछ ऊपर कुछ समय बिताए तो ट्रेंड बदलेगा। ट्रेंड बदलने की पुष्टि होने पर ही बड़ी खरीदारी करनी है। एक और बात- वापस शॉर्ट करने के लिएतैयार रहें। अगर हाल के निचले स्तर टूटे तो 22,000 का रास्ता फिर खुलेगा। इस बाजार में एक तरफा तेजी या मंदी का नजरिया मत रखिए।
निफ्टी पर रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,272 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,130-23,150 (मंगलवार और बुधवार का Low) पर है। पहला रजिस्टेंस 23,400-23,500 (कल का शिखर,10 DEMA) परहै जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,500-23,600 (ऑप्शंस जोन) पर है। पहले घंटे में किसी भी ट्रेड में जंप ना करें। अगर लॉन्ग कैरी किए हैं तो 23,130 का सख्त स्टॉप लॉस लगाएं। 23,300 के पार निकलने पर ही नया लॉन्ग सौदा लें। अगर 23,130 टूटे तो शॉर्ट करने के लिए भी तैयार रहें।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक से आज बिलकुल दूर रहें। एक्सिस बैंक कैसा रिेएक्ट करेगा, इसपर फोकस करें। एक घंटे में निफ्टी बैंक 500-800 अंकों में घूम सकता है। बैंक निफ्टी रिटेल को दोनों तरफ फंसा रहा है। कुछ समय के लिए निफ्टी बैंक से दूर रहें।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।