डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी वनसोर्स इंडस्ट्रीज वेंचर लिमिटेड के शेयरों में आज 16 जनवरी को अपर सर्किट लग गया। यह स्टॉक BSE पर 4.93 फीसदी की बढ़त के साथ 13.61 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने हाल ही में अपने नतीजों की घोषणा की है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 41.85 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 13.65 रुपये और 52-वीक लो 5.31 रुपये है।
कैसे रहे कंपनी के नतीजे?
वनसोर्स इंडस्ट्रीज वेंचर ने हाल ही में FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में कई मोर्चों पर बेहतर प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाली छह महीनों में कंपनी ने 47.31 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की, जो 1000.23% की सालाना बढ़ोतरी है। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 12.39 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की थी।
इसके अलावा, कंपनी ने तिमाही में 0.57 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया, जो पिछली पांच तिमाहियों में सबसे अधिक है। कंपनी की अर्निंग पर शेयर (EPS) भी 0.19 रुपये तक पहुंच गई।
स्टॉक स्प्लिट कर चुकी है कंपनी
वनसोर्स इंडस्ट्रीज वेंचर ने 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान भी किया था। इसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में स्प्लिट किया गया। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 13 सितंबर 2024 था। स्टॉक स्प्लिट आम तौर पर किसी कंपनी द्वारा अपने बकाया शेयरों को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
आमतौर पर जब किसी कंपनी के शेयर बहुत महंगे हो जाते हैं तो छोटे निवेशख उन शेयरों में निवेश नहीं कर पाते। ऐसे में कंपनी अपने शेयरों को स्प्लिट कर देती है। कंपनी छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए और बाजार में डिमांड बढ़ाने के लिए स्टॉक स्प्लिट का सहारा लेती है।
शेयरों का प्रदर्शन
पिछले तीन कारोबारी दिनों में माइक्रोकैप कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक महीने में इसने 17 फीसदी से अधिक का मजबूत रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में इसके निवेशकों को 58 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले एक साल में इसने 81 फीसदी का मुनाफा कराया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।