Havells India Q3 Results, Interim Dividend: कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया लिमिटेड का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 3.45 प्रतिशत घट गया है. हैवेल्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि हालांकि, उसकी ऑपरेटिंग इनकम दिसंबर तिमाही में 10.76 प्रतिशत बढ़ गई है. साथ ही कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अपने निवेशकों के लिए 400 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान हैवल्स का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
हैवल्स इंडिया के अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट
हैवल्स इंडिया की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 रुपये वाले हर शेयर पर 4 रुपये (400 फीसदी) का अंतरिम डिविडेंड दिया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 22 जनवरी 2025 तय की गई है. डिविडेंड की घोषणा की तारीख से 30 दिनों के अंदर या उससे पहले, यानी 14 फरवरी 2025 तक शेयरधारकों को भुगतान कर दिया या भेज दिया जाएगा. 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 277.96 करोड़ रुपये रह गया. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 287.91 करोड़ रुपये रहा .
1 फीसदी तक घटा कंपनी का कामकाजी मुनाफा
हैवल्स इंडिया का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 4,888.98 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,413.86 करोड़ रुपये था. हैवेल्स इंडिया का कुल खर्च दिसंबर तिमाही में 12.18 प्रतिशत बढ़कर 4,575.97 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, कुल आय समीक्षाधीन अवधि में 10.81 प्रतिशत बढ़कर 4,953.31 करोड़ रुपये हो गई. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफे में सालाना आधार पर 1.5 फीसदी की गिरावट आई है. ये 432 करोड़ रुपए से घटकर 426.4 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है.
सालभर में दिया 9.66% रिटर्न
गुरुवार को इंट्राडे ट्रेड में हैवल्स इंडिया का शेयर BSE पर 1.94% या 29.65 अंकों की तेजी के साथ 1557.30 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 2.71 % या 41.45 अंकों की तेजी के साथ 1,568.40 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,106 रुपए और 52 वीक लो 1,280 रुपए था. पिछले छह महीने में हैवल्स इंडिया का शेयर 16.37% टूट चुका है. पिछले एक साल में शेयर ने 9.66% का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 97.59 हजार करोड़ रुपए है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)